देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में स्कूल बंद करने का फैसला किया है। वहीं कुछ राज्यों में एक बार फिर से ऑनलाइन क्लास पर फोकस है।
करियर डेस्क. कोविड-19 (Covid 19) के मामलों में वृद्धि के बीच ओडिशा सरकार (odisha) ने सोमवार से पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के स्कूल (School) फिर से खोलने का अपना फैसला वापस ले लिया है। विद्यालय और जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया और हितधारकों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया।
अभी नहीं खुलेंगे स्कूल
उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामलों में दैनिक वृद्धि और राज्य में अभिभावकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमने तीन जनवरी से विद्यालयों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं फिर से नहीं खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छठी से 10वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई होगी। ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 424 नए मामले सामने आए हैं।
छठवीं क्लास की ऑफलाइन पढ़ाई
हालांकि इस दौरान मंत्री ने ये भी साफ किया है कि विद्यालयों में छठी से 10वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई होगी। बता दें कि ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 424 नए मामले सामने आए हैं। देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में स्कूल बंद करने का फैसला किया है। वहीं कुछ राज्यों में एक बार फिर से ऑनलाइन क्लास पर फोकस है।
शिक्षा मंत्री ने की थी घोषणा
स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एस आर दाश ने घोषणा करते हुए कहा था कि राज्य में कुल 27,000 स्कूल 3 जनवरी, 2022 से ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा था कि छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जारी रहेंगी।
इसे भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट ने पढ़ाई में फिर लगाया ब्रेक, इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, ऑनलाइन क्लास पर जोर
CLAT 2022: क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
JOB Alert: पंजाब नेशनल बैंक में निकली वैकेंसी, 10 जनवरी तक करें आवेदन, जानें सारी डिटेल्स