ओडिशा में नहीं खुलेंगे पहली से पांचवी तक स्कूल, शिक्षा मंत्री ने वापस लिया फैसला

देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में स्कूल बंद करने का फैसला किया है। वहीं कुछ राज्यों में एक बार फिर से ऑनलाइन क्लास पर फोकस है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 9:52 AM IST

करियर डेस्क.  कोविड-19 (Covid 19) के मामलों में वृद्धि के बीच ओडिशा सरकार (odisha) ने सोमवार से पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के स्कूल (School) फिर से खोलने का अपना फैसला वापस ले लिया है। विद्यालय और जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया और हितधारकों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया।

अभी नहीं खुलेंगे स्कूल
उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामलों में दैनिक वृद्धि और राज्य में अभिभावकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमने तीन जनवरी से विद्यालयों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं फिर से नहीं खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छठी से 10वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई होगी। ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 424 नए मामले सामने आए हैं।  

Latest Videos

छठवीं क्लास की ऑफलाइन पढ़ाई
हालांकि इस दौरान मंत्री ने ये भी साफ किया है कि विद्यालयों में छठी से 10वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई होगी। बता दें कि ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 424 नए मामले सामने आए हैं। देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में स्कूल बंद करने का फैसला किया है। वहीं कुछ राज्यों में एक बार फिर से ऑनलाइन क्लास पर फोकस है। 

शिक्षा मंत्री ने की थी घोषणा
स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एस आर दाश ने घोषणा करते हुए कहा था कि राज्य में कुल 27,000 स्कूल 3 जनवरी, 2022 से ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा था कि छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जारी रहेंगी।

इसे भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट ने पढ़ाई में फिर लगाया ब्रेक, इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, ऑनलाइन क्लास पर जोर

CLAT 2022: क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

JOB Alert: पंजाब नेशनल बैंक में निकली वैकेंसी, 10 जनवरी तक करें आवेदन, जानें सारी डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री