Delhi University : क्या पहले राउंड की काउंसलिंग में नहीं ले पाए एडमिशन? करें ये काम

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के विकल्प अभी भी खुले हुए हैं। ऐसे छात्र जो किसी कारणवश पहले राउंड की काउंसलिंग में एडमिशन नहीं ले सके हैं, उनके पास एक और विकल्प मौजूद है। छात्र इस ऑप्शन के जरिए दाखिला पा सकते हैं।

करियर डेस्क : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में चल रही काउंसलिंग के पहले राउंड में क्या आप भी एडमिशन (DU Admission 2022) पाने से चूक गए हैं? तो चिंता की कोई बात नहीं। विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसे छात्रों को एक और मौका देने जा रहा है। दरअसल, पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद जो सीटें खाली रह गई हैं। उसे भरने के लिए एक स्पॉट राउंड भी कराया जा सकता है। पहले राउंड की काउंसलिंग में एडमिशन न ले पाने वाले छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पॉट राउंड उसी कंडिशन में होगा, जब सीटें खाली हों. इसके साथ ही डीयू की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि अब तक विश्वविद्यालय में 59 हजार एडमिशन हो चुके हैं।

अपग्रेडेशन का विकल्प नहीं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे छात्र दूसरे राउंड की काउंसलिंग में अपग्रेड का ऑप्शन नहीं सेलेक्ट कर पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले राउंड की काउंसलिंग में उन्होंने एडमिशन नहीं लिया है। इसलिए इन्हें यह सुविधा यानी अपग्रेडेशन की सुविधा नहीं मिलेगी। डीयू की एडमिशन ब्रांच प्रमुख प्रो. हनीत गांधी के अनुसार, छात्र यूनिवर्सिटी से संबंधित किसी भी तरह के अपडेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Latest Videos

मिड एंट्री भी ऑप्शन
इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय ने कैंडिडेट्स के लिए मिड एंट्री का ऑप्शन भी रखा है। इसका मतलब यह है कि अगर किसी भी वजह से तय समय में कोई भी छात्र CSAS  2022 में आवेदन नहीं कर सका ह तो उनके पास मिड एंट्री के जरिए एडमिशन का मौका है। मिड एंट्री में एडमिशन के लिए उन्हें 1,000 रुपए फीस देना होगा। हालांकि यह एंट्री तभी की जाएगी, जब किसी वजह से पहले एडमिशन नहीं लिया गया है।

इसे भी पढ़ें
दिल्ली यूनिवर्सिटी में इन पांच कारणों से रद्द हो सकता है एडमिशन, कहीं आप भी तो ये गलती नहीं कर रहें

DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन से पहले देखें टॉप कॉलेजों की लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी आज, जानें पूजा मुहूर्त, श्री हरि का प्रिय भोग और मंत्र
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन