दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब भी खाली हैं 9000 सीट : अगर अब तक नहीं मिला एडमिशन तो एक और चांस

ऐसे छात्र जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना चाहते हैं लेकिन किसी वजह से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे, उनके पास दाखिला पाने का मौका है। डीयू की 9 हजार खाली सीटों पर इस प्रक्रिया के तहत एडमिशन दिया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2022 10:35 AM IST

करियर डेस्क : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट यानी सीयूईटी (CUET 2022) के जरिए एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। कई राउंड में काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है। लेकिन अब तक एडमिशन न पाने वाले छात्रों को खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। डीयू में एडमिशन की प्रक्रिया करीब-करीब संपन्न होने वाली है। अभी भी 9,000 सीटें ऐसी हैं, जिस पर एडमिशन होना बाकी है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के पास एक और मौका है। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में कुल 70 हजार सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें अभी भी 9 हजार सीटें बच गई हैं। ऐसे में एडमिशन की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

अब तक कितनी सीटों पर एडमिशन
जानकारी के मुताबिक एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक 60 हजार से ज्यादा सीटों पर एडमिशन कंप्लीट हो चुका है. अलग-अलग कॉलेजों में जो प्रोग्राम छात्रों को अलॉट किया गया है, उसमें से 30,500 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपनी सीटों को फ्रीज कर दिया है। जबकि 23,000 ज्यादा ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद सीटों को अपग्रेड करने का ऑप्शन चुना।

Latest Videos

एडमिशन पाने का एक और चांस
अब जो सीटें बच गई हैं, उस पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों को एडमिशन पाने का मौका दिया है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिशन के लिए आवदेन ही नहीं किया था। खाली सीटों पर मिड एंट्री के जरिए उनका दाखिला कराया जा रहा है। आवेदन के पहले दिन ही एक हजार से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आवेदन प्रक्रिया के बाद इन सीटों पर मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक इतने एडमिशन, आंकड़ों में समझें 2nd राउंड के बाद अब कितनी सीटें खाली

बिना साइकोलॉजिकल टेस्ट नहीं मिलेगा MBBS कोर्स में एडमिशन, इस मेडिकल कॉलेज ने लिया फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ