दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में 60 हजार से ज्यादा सीटों पर एडमिशन हो चुका है। तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद उम्मीदवारों के पास 11 नवंबर की सुबह 10 बजे से 13 नवंबर की शाम 5 बजे तक अलॉट की गई सीटों को स्वीकार करने का मौका रहेगा।
करियर डेस्क : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। आज शाम 5 बजे यूजी एडमिशन (DU UG Admission 2022) की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने जा रही है। जिन स्टूडेंट्स ने तीसरे फेज में रजिस्ट्रेशन कराया है, वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर मेरिट लिस्ट (DU UG Admission 2022 Merit List) देख सकते हैं। छात्र डायरेक्ट लिंक https://admission.uod.ac.in/ पर क्लिक कर भी मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
अब तक कितनी सीटें खालीं
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए खाली सीटों और कोर्सेस के साथ कॉलेज वाइज सीटों की संख्या जारी कर दी है। अब भी 9 हजार से ज्यादा सीटें विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में खाली हैं। मिड-एंट्री के तहत 5 से 7 नवंबर, 2022 तक प्रक्रिया के साथ छात्रों के अपग्रेडेशन का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया था। विश्वविद्यालय की तरफ से जो जानकारी दी गी है, उसके मुताबिक मिड-एंट्री जरिए जो स्टूडेंट्स CSAC के पहले चरण में आवेदन नहीं कर सके थे या जिन्होंने दूसर चरण में आवेदन पूरा नहीं करपा या है, वे तीसरे फेज में शामिल हो सकते हैं।
तीसरे फेज की अहम जानकारी
बता दें कि तीसरे चरण में मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों के पास 11 नवंबर की सुबह 10 बजे से 13 नवंबर की शाम 5 बजे तक अलॉट की गई सीटों को स्वीकार करने का मौका रहेगा। इसी समय में उन्हें अपनी सीट एक्सेप्ट करनी पड़ेगी। इसके बाद 15 नवंबर की शाम 5 बजे तक छात्र आवेदन फीस जमा कर सकेंगे।
इस तरह चेक करें डीयू एडमिशन की तीसरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब भी खाली हैं 9000 सीट : अगर अब तक नहीं मिला एडमिशन तो एक और चांस
आखिरी होगा अगले साल होने वाला NEET PG Exam, 2024 से NExT से पीजी मेडिकल में एडमिशन