आखिरी होगा अगले साल होने वाला NEET PG Exam, 2024 से NExT से पीजी मेडिकल में एडमिशन

Published : Nov 09, 2022, 04:40 PM ISTUpdated : Nov 09, 2022, 04:51 PM IST
आखिरी होगा अगले साल होने वाला NEET PG Exam, 2024 से NExT से पीजी मेडिकल में एडमिशन

सार

नेशनल एग्जिट टेस्ट अगर प्रस्तावित समय पर आयोजित की जाती है तो इसमें 2019-2020 बैच के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे. इस परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ही 2024-25 बैच के पीजी मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन दिया जाएगा।

करियर डेस्क : मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगले साल होने वाली नीट पीजी (NEET PG 2023) की परीक्षा आखिरी हो सकती है। इसके बाद MBBS के छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) का आयोजन होगा। इसी के आधार पर आगे की क्लास में एडमिशन दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को आयोजित नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की एक बैठक में इसकी जानकारी दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

2024 में पहली बार हो सकता है NExT
एनएमसी ने जो फैसला किया है, अगर उसी समय पर एग्जाम होती है तो पहली बार साल 2024 में नेशनल एग्जिट टेस्ट आयोजित हो सकती है। पहली बार जब यह एग्जाम होगा, तब इसमें 2019-2020 बैच के मेडिकल छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगी। इस एग्जाम का जो रिजल्ट होगा, उसी के आधार पर साल 2024-25 बैच में पीजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।

NExT का आयोजन क्यों
बता दें कि एनएमसी एक्ट के अनुसार, नेशनल एग्जिट टेस्ट की शुरुात के बाद यह परीक्षा एमबीबीएस के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए क्वालिफाईंग एग्जाम होगा। यह परीक्षा पास करना मॉडर्न मेडिसिन प्रैक्टिस लाइसेंस पाने के लिए जरूरी होगा। इसमें स्कोर के मुताबिक ही पीजी कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। इसके साथ ही नेशनल एग्जिट टेस्ट के जरिए ही विदेशों से मेडिकल डिग्री लिए ग्रेजुएट को देश में प्रैक्टिस की परमिशन दी जाएगी।

नेशनल एग्जिट टेस्ट का आयोजन कौन करेगा
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक, नेशनल एग्जिट टेस्ट का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) नहीं, बल्किAIIMS दिल्ली करा सकता है। हालांकि इसका फाइनल फैसला अभी तक नहीं लिया गया है। इसकी जानकारी फैसले के बाद दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें
डॉक्टरी की पढ़ाई में कोटा : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से 'अनाथ' बच्चों को MBBS-BDS में आरक्षण

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब भी खाली हैं 9000 सीट : अगर अब तक नहीं मिला एडमिशन तो एक और चांस

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे