DU की दूसरी कटऑफ लिस्‍ट जारी, जानें किस कॉलेज में बची हैं कितनी सीटें

दूसरी कटऑफ लिस्‍ट (2nd Cut-off list) के मुताबिक 19 से 21 अक्‍टूबर 2020 तक दाखिले की प्रक्रिया (DU Admissions 2020) चलेगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2020 5:55 AM IST / Updated: Oct 18 2020, 11:52 AM IST

करियर डेस्क.  DU 2nd Cut-off List 2020 Released: छात्रों के लंबे इंतजार को खत्‍म करते हुए दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिये शनिवार को अपनी दूसरी कटऑफ लिस्‍ट जारी कर दी है। दूसरी कटऑफ लिस्‍ट (2nd Cut-off list) के मुताबिक 19 से 21 अक्‍टूबर 2020 तक दाखिले की प्रक्रिया (DU Admissions 2020) चलेगी। हालांकि SRCC और Miranda House की दूसरी कटऑफ लिस्‍ट आनी अभी बाकी है।

सभी स्टूडेंट्स डीयू की सेकेंड कट ऑफ लिस्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से या फिर दिल्ली विश्वविद्यालय की  http://www.du.ac.in/du/ से चेक कर सकते हैं।

जनरल श्रेणी की सीटें लगभग फुल

हालांकि बीए के कई विषयों में जनरल और OBC श्रेणी की सीटें फुल हो चुकी हैं। दरअसल, पहली कटऑफ लिस्‍ट आने के साथ ही ज्‍यादातर विषयों की करीब 60 फीसदी सीटें फुल हो गई थीं। ऐसे में अब आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिये ज्‍यादा सीटें बची हैं। 

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और बीए के अन्‍य प्रोग्राम्‍स के लिये अलग-अलग सूची जारी की है। छात्र वेबसाइट डायरेक्‍ट लिंक से कटऑफ देख सकते हैं।

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस के हंसराज कॉलेज (Hansraj College) ने भी अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। विभिन्‍न विषयों के लिये हंसराज कॉलेज की दूसरी कटऑफ लिस्‍ट इस डायरेक्‍ट लिंक पर चेक करें।

हंसराज कॉलेज की दूसरी कटऑफ लिस्‍ट (Hansraj College 2nd Cut-Off 2020) – डायरेक्‍ट लिंक

इसी कड़ी में PGDAV कॉलेज ने भी अपनी दूसरी कटऑफ लिस्‍ट (2nd Cut-off List 2020) जारी कर दी है। BCom (ऑनर्स) प्रोग्राम के लिये कटऑफ 93.5% रही। यहां नीचे पीजीडीएवी ईवनिंग कॉलेज की दूसरी कटऑफ लिस्‍ट चेक करें।

PGDAV Evening College 2nd Cut-off List - डायरेक्‍ट लिंक 

दूसरी कट ऑफ में आरक्षित वर्ग को अधिक मौके

अधिकांश कॉलेजों में जनरल कैटेगरी की सीटें भर गई हैं और कई कॉलेजों में  सीटों से अधिक एडमिशन हुआ है। कॉलेजों की 40 से 60 फीसदी सीटों पर दाखिला हो चुका है। ऐसे में कट ऑफ़ में बहुत कम ही अंतर करने का निर्णय लिया गया था। अब आरक्षित वर्ग की सीटें खाली हैं इस लिए इस वर्ग के स्टूडेंट्स को मौका अधिक है।

जल्द ही शुरू हो सकती है डीयू एसओएल की एडमिशन प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग को नए सत्र में एडमिशन के लिए मंजूरी मिल गई है। इसलिए दिल्ली विश्वविद्यालय अगले सप्ताह से एसओएल में दाखिले के लिए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करा सकता है। एसओएल के विशेष कार्य अधिकारी प्रो.उमाशंकर पांडेय ने बताया कि स्टूडेंट्स काफी दिनों से एसओएल में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार था। वे लम्बे समय से एसओएल की हेल्पलाइन पर इससे जुड़े सवाल पूंछते थे। अब जब मंजूरी मिल गई है तो दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जा सकती है।

Share this article
click me!