Bihar Board 12th Exam 2023: अब 12वीं के छात्र इस डेट तक करें आवेदन, बिहार बोर्ड ने बढ़ाई तारीख

बिहार बोर्ड ने 12वीं के छात्रों को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है। अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन की डेडलाइन बढ़ा दी गई है। छात्र लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया यहां समझें..

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2022 3:51 PM IST / Updated: Oct 17 2022, 09:23 PM IST

करियर डेस्क : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अगले साल होने वाली 12वीं परीक्षा (Bihar Board 12th Exam 2023)  की आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब तक बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन न कर पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया गया है। स्टूडेंट्स अब लेट फीस के साथ 20 अक्टूबर, 2022 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और व्यावसायिक स्ट्रीम के लिए 15 अक्टूबर, 2022 निर्धारित की गई थी।

यहां करें आवेदन
बिहार बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने के साथ ही फीस जमा करने की डेडलाइन भी 20 अक्टूबर तक कर दी गई है। बीएसईबी की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। ट्वीट में लिखा है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 20 अक्टूबर तक भर सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान भी कर सकते हैं।

बीएसईबी 12 परीक्षा 2023 के लिए इस तरह करें आवेदन

इसे भी पढ़ें
कैसे बनते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जज, जानें क्या होती है योग्यता, कैसे होती है नियुक्ति?

पहली कट ऑफ लिस्ट से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज, जहां से कर सकते हैं बीकॉम ऑनर्स

Share this article
click me!