Bihar Board 12th Exam 2023: अब 12वीं के छात्र इस डेट तक करें आवेदन, बिहार बोर्ड ने बढ़ाई तारीख

Published : Oct 17, 2022, 09:21 PM ISTUpdated : Oct 17, 2022, 09:23 PM IST
Bihar Board 12th Exam 2023: अब 12वीं के छात्र इस डेट तक करें आवेदन, बिहार बोर्ड ने बढ़ाई तारीख

सार

बिहार बोर्ड ने 12वीं के छात्रों को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है। अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन की डेडलाइन बढ़ा दी गई है। छात्र लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया यहां समझें..

करियर डेस्क : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अगले साल होने वाली 12वीं परीक्षा (Bihar Board 12th Exam 2023)  की आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब तक बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन न कर पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया गया है। स्टूडेंट्स अब लेट फीस के साथ 20 अक्टूबर, 2022 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और व्यावसायिक स्ट्रीम के लिए 15 अक्टूबर, 2022 निर्धारित की गई थी।

यहां करें आवेदन
बिहार बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने के साथ ही फीस जमा करने की डेडलाइन भी 20 अक्टूबर तक कर दी गई है। बीएसईबी की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। ट्वीट में लिखा है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 20 अक्टूबर तक भर सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान भी कर सकते हैं।

बीएसईबी 12 परीक्षा 2023 के लिए इस तरह करें आवेदन

  • 12वीं के छात्र आवेदन करने सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
  • होमपेज पर बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब यहां मांगी गई जानकारी भरें और अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट टैब पर क्लिक कर दें.
  • आपका फॉर्म कंप्लीट हो गया है, इसे डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में उपयोग के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी ले लें.

इसे भी पढ़ें
कैसे बनते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जज, जानें क्या होती है योग्यता, कैसे होती है नियुक्ति?

पहली कट ऑफ लिस्ट से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज, जहां से कर सकते हैं बीकॉम ऑनर्स

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और