आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के पास ढेर सारे करियर विकल्प होते हैं। वे किसी भी फील्ड में शानदार पैकेज के साथ अच्छा नाम भी कमा सकते हैं। कुछ कोर्स तो ऐसे भी होते हैं, जो कमाई के साथ आपकी रुतबा को भी काफी बढ़ा देते हैं।
करियर डेस्क : आर्ट्स से 12वीं करने के बाद कई छात्रों के मन में सवाल रहता है कि आखिर आगे कौन सा कोर्स उनके करियर (Career Options After 12th Arts) के लिए बेस्ट साबित होगा। जिसे करने के बाद उन्हें नेम, फेम के साथ कमाई का भी मौका मिले। तो आपको बता दें कि ऐसे कई कोर्स हैं जो 12वीं आर्ट्स के बाद आप कर सकते हैं और अपने करियर को काफी ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं। ऐसे छात्रों के पास लॉ, जर्नलिज्म, टीचिंग और ट्रैवल जैसे कई फील्ड में ऑप्शन ही ऑप्शन हैं। यहां जानिए 12वीं आर्ट्स के बाद कौन-सा कोर्स करें...
जर्नलिज्म (Journalism)
12वीं आर्ट्स के बाद स्टूडेट्स बतौर जर्नलिस्ट अपना करियर बना सकते हैं। इसमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल समेत कई ऑप्शन होते हैं। इसके लिए छात्रों को BAJ यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म (Bachelors Of Arts In Journalism), या फिर BJMC बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (Bachelors Of Journalism and Mass Communication) कोर्स कर सकते हैं। इस फील्ड में आप अच्छा नाम कमा सकते हैं और पैसे भी।
बी.आर्क(B.Arch)
जिन छात्रों ने 12वीं तक की पढ़ाई आर्ट्स स्ट्रीम में की है वे पांच साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स बी.आर्क यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स इन आर्किटेक्चर कर सकते हैं। इसमें किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को बिल्डिंग स्ट्रक्चर, मॉडल, ब्लूप्रिंट जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं। नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर ( NATA) एंट्रेंस एग्जाम पास कर इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
बीए, एलएलबी (BA LLB)
12वीं के बाद लॉ फिल्ड में करियर बना सकते हैं। छात्र 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स बीए एलएलबी कर सकते हैं। इस कोर्स में बीए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स और एलएलबी, बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लॉ शामिल होता है। पढ़ाई के बाद ज्यूडिशियरी में छात्र करियर बना सकते हैं। यहां नेम, फेम के साथ पैसे भी अच्छे मिलते हैं।
फैशन डिजाइनिंग
अगर किसी छात्र की फैशन में दिलचस्पी है तो वह फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकता है। 12वीं आर्ट्स के बाद बैचलर्स ऑफ फैशन डिजाइनिंग (Bachelors in Fashion Designing) या बैचलर इन डिजाइनिंग (Bachelors in Designing) का कोर्स भी कर सकते हैं। यह तीन या चार साल का कोर्स होता है और एक बेहतर करियर ऑप्शन के तौर पर माना जाता है।
बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
12वीं के बाद बीए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स करके भी एक बेहतर करियर बनाया जा सकता है। छात्र किसी स्पेशलाइजेशन सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन कर टूरिज्म, एकेडमिक यानी टीचिंग, फिल्म मेकिंग, मीडिया समेत कई फिल्ड में नाम और पैसे कमा सकता हैं। इससे संबंधित कुछ सब्जेक्ट्स हैं- पॉलिटिकल साइंस (BA Political Science), एनिमेशन (BA Animation), इकोनॉमिक्स (BA Economics), सोशल साइंस (BA Social Science), ट्रैवल एंड टूरिज्म (BA Travel and Tourism), इतिहास (BA Histroty), साइकोलॉजी (BA Psychology)
बीबीए (BBA)
12वीं के बाद बीबीए (Bachelors Of Buisness Administration) भी एक बेहतर करियर ऑप्शन के तौर पर माना जाता है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, फाइनेंस, मार्केटिंग, सेल्स जैसे फील्ड में बेहतर भविष्य बना सकता है। इसके साथ ही गर्वनमेंट सेक्टर में भी काफी मौके मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें
हिंदी भाषा जानने वालों के लिए 10 बेहतरीन करियर ऑप्शन, अच्छी सैलरी के साथ मिलेंगे दमदार अवसर
पढ़ाई में नहीं लगता मन तो 12वीं के बाद यहां बना सकते हैं करियर, कमाई के साथ मिलेगा बेहतर ऑप्शन