Haryana School Reopening : समर वेकेशन खत्म, हरियाणा में आज से खुले स्कूल, यहां देखें शेड्यूल

कोरोना के दौरान दो साल तक स्कूल बंद थे। इसके बाद से स्कूलों में नियमित कक्षाएं चल रही हैं। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां भी दो साल बाद पड़ी हैं। अब जब एक बार फिर से स्कूल खुलने जा रहा है तो हर तरह की व्यवस्थाओं पर फोकस किया जा रहा है।

करियर डेस्क : हरियाणा (Haryana) के स्कूलों में समर वेकेशन खत्म हो गया है। आज से स्कूल खुल गए हैं। पहली से 12वीं तक की क्लासेस शुक्रवार से स्टार्ट हो रही हैं। कई अन्य राज्यों की बात करें तो वहां जुलाई के पहले वीक से ही स्कूल खुलेंगे। बता दें कि इस भीषण गर्मी की वजह से इस साल अप्रैल-मई में स्कूलों का शेड्यूल बदला गया था। छात्रों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए ऐसा शेड्यूल बनाया गया है ताकि उन्हें धूम और गर्मी से बचाया जा सके। राज्य शिक्षा निदेशालय एक जुलाई से ही स्कूल का टाइम बदलने का फैसला किया है।

क्या है शेड्यूल
शिक्षा निदेशालय की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है, उसके मुताबिक एक जुलाई से स्कूलों में क्लासेस सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेंगी। इससे पहले तक यह टाइम सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक था। आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूलों को यही शेड्यूल मानना पड़ेगा। भीषण गर्मी और तपन के बाद बच्चों की परेशानी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय को स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करना पड़ा।

Latest Videos

एक जून से गर्मी की छुट्टियां
इस बार राज्य में एक महीने की गर्मी की छुट्टियां दी गई थी। एक जून से 30 जून तक समर वेकेशन हुआ। अब शुक्रवार यानी आज से स्कूल खुल रहे हैं। कई दिन पहले से ही विभाग इसकी तैयारियों में भी लगा हुआ था। स्कूलों में साफ-सफाई से लेकर हर तरह की व्यवस्थाएं की गई ताकि छुट्टियों से लौटने के बाद बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

बच्चों को किताबें भी जल्द मिलेंगी
इधर, कोरोना के चलते पिछले दो साल से बिना किताबों के पढ़ रहे पहली से 8वीं तक के छात्रों को जल्द से जल्द किताबें दी जाएंगी। शिक्षा विभाग की तरफ से राजकीय स्कूलों में किताबों का वितरण शुरू कर दिया गया है। कई स्कूलों तक किताबें पहुंच चुकी हैं, जहां नहीं पहुंची हैं, वहां भी जल्द पहुंच जाएगी। ऐसे में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने आदेश दिया है कि स्कूलों को पांच बजे तक खोला जाए ताकि किताबों की सप्लाई ठीक ढंग से हो पाए।

इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022 : जानिए किस सिटी में है आपका एग्जाम सेंटर, कब आएगा एडमिट कार्ड

पंजाब बोर्ड 12वीं टॉप-3 गर्ल्स : लुधियाना की अर्शदीप कौर, मानसा की अर्शप्रीत कौर, फरीदकोट की कुलविंदर कौर टॉपर


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग