
करियर डेस्क : झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट (Jharkhand Board 12th Arts-Commerce Result 2022) जारी कर दिया गया है। आर्ट्स में 97.43 प्रतिशत और कॉमर्स में 92.75 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। अगर जिलवार रिजल्ट की बात की जाए तो आर्ट्स के परिमाणों में खूंटी जिले का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। यहां 99.27 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, 12वीं कॉमर्स रिजल्ट में जामताड़ा जिले ने बाजी मारी है। यहां के 98.18 फीसदी छात्रों ने कॉमर्स में सफलता पाई है। देखिए इंटरमीडिएट आर्ट्स-कॉमर्स रिजल्ट में किस जिले का कैसा प्रदर्शन है...
आर्ट्स के रिजल्ट में जिले का प्रदर्शन
खूंटी- 99.27 प्रतिशत
लोहरदगा- 99.21 फीसदी
सिमडेगा- 98.93 फीसदी
हजारीबाग- 98.75 प्रतिशत
गुमला- 98.67 प्रतिशत
कोडरमा- 98.64 फीसदी
सरायकेला- 98.38 प्रतिशत
चतरा- 98.23 प्रतिशत
बोकारो- 98.07 परसेंट
लातेहार- 98.06 फीसदी
कॉमर्स में जिले का प्रदर्शन
जामताड़ा- 98.18 प्रतिशत
लोहरदगा- 97.14 फीसदी
लातेहार- 96.91 प्रतिशत
हजारीबाग- 96.87 प्रतिशत
कोडरमा- 96.33 फीसदी
गुमला- 96.07 प्रतिशत
खूंटी- 95.53 फीसदी
रांची- 95.53 परसेंट
पलामू- 94.80 प्रतिशत
पाकुड़- 93.81 परसेंट
इस बार का ओवलऑल रिजल्ट
झारखंड बोर्ड 12वीं के ओवलऑल रिजल्ट की बात करें तो इस साल आर्ट्स में कुल 94, 495 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन, 81, 988 सेकेंड डिवीजन और 3,190 थर्ड डिविजन पास हुए हैं। वहीं, कॉमर्स में कुल 18, 252 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन 3,683 सेकेंड डिवीजन और 66 थर्ड डिविजन पास हुए। आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 1 लाख 90 हजार 813 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 1 लाख 84 हजार 425 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1 लाख 79 हजार 683 यानी 97.43 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं, 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के कुल 23,722 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 22,001 यानी 92.75 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में मानसी साहा और कॉमर्स में निक्की कुमारी ने किया टॉप
JAC 12th Result 2022 LIVE : झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 97.43% और कॉमर्स में 97.43% स्टूडेंट्स पास
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi