लखनऊ यूनिवर्सिटी में जीरो नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स भी होंगे पास, सेमेस्‍टर एग्जाम में कोई फेल ही नहीं होगा

हाल ही में लखनऊ विश्वविद्यालय को NAAC मूल्यांकन में A++ ग्रेडिंग मिली है। यूनिवर्सिटी से इस वक्त 5 जिलों के करीब 545 कॉलेज एफिलिएटेड हैं। इस सत्र से विश्वविद्यालय कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। इसी के तहत यह बदलाव भी शामिल है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2022 11:22 AM IST

करियर डेस्क : लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) में अंडर ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रहे छात्रों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी ने BA, Bsc, B.com जैसे स्नातक कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाओं में किसी भी स्टूडेंट्स को फेल न करने का फैसला लिया है। इसका मतलब सेमेस्टर एग्जाम में अगर कोई छात्र जीरो नंबर भी पाता है तो उसे अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जाएगा। इसी सेशन से यह व्यवस्था चालू हो जाएगी। यह यूनिवर्सिटी मेन कैंपस के अलावा इससे संबंधित सभी कॉलेज में लागू होगा। इसका लाभ 1 लाख 22 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगा।

NEP के अनुसार बदलाव
इस सत्र से विश्वविद्यालय ने कई बदलाव किया है। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के अनुसार ही यह परिवर्तन किया गया है। इसके मुताबिक अगर किसी छात्र को 33 प्रतिशत नहीं मिले हैं, फिर भी उसे अगले सेमेस्ट में प्रमोट कर दिया जाएगा। ऐसे छात्र तत्‍काल बैक पेपर देने से भी बच जाएंगे। सबसे बड़ी बात जो है वो ये कि अगर कोई शून्य नंबर भी पाता है तो उसे भी प्रमोट होने का फायदा मिलेगा। यानी उनकी आगे की पढ़ाई जारी रहेगी। कहा जा रहा है कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत सख्त मूल्यांकन का आधार बनाया गया है। इसके तहत छात्रों को ग्रेड देने की व्यवस्था बनाई गई है। यह बदलाव उसी के अंतर्गत आता है।

Latest Videos

अंतिम समेस्टर में देने होंगे वही एग्जाम
फेल होने या जीरो नंबर पर प्रमोट होने का फॉर्मूला लास्ट सेमेस्टर को छोड़ हर सेमेस्टर में लागू रहेगा। इसका मतलब यह है कि फाइनल एग्जाम में छात्र को 33 प्रतिशत मार्क्स लाने ही होंगे। जिस भी सब्जेक्ट में छात्र फेल है या उसके मार्क्स कम है, उसकी परीक्षा उसे फाइनल सेमेस्टर में देना होगा। इससे छात्रों को तैयारी करने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही उनकी पढ़ाई भी नहीं रूकेगी। इससे विश्वविद्यालय और कॉलेजों में बैक पेपर कराने का प्रेशर भी कम होगा। 

इसे भी पढ़ें
Lucknow University UG Admission 2022 : लखनऊ यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम की डेट जारी, यहां देखें टाइमटेबल

कब आएगा पूर्वांचल विश्वविद्यालय का रिजल्ट: महाविद्यालयों की लेटलतीफी बनी परेशानी, प्रैक्टिकल-मिड टर्म के नंबर

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता