
करियर डेस्क : यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) 23 हजार से ज्यादा ऑनलाइन कोर्स शुरू करने जा रहा है। यूजी और पीजी के छात्र मुफ्त में इसका फायदा उठा सकेंगे। यूजीसी की तरफ से एक नया वेब पोर्टल तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य दूर-दराज क्षेत्रों में ऑनलाइन उच्च शिक्षा को पहुंचाना है। इन कोर्सेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा जैसे कोर्स शामिल होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की दूसरी वर्षगांठ पर यानी आज इस पोर्टल को लॉन्च किया जाएगा। यूजीसी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर यह पोर्टल बनाया है। इसमें स्थानीय भाषाओं में डिजिटल कोर्स उपलब्ध होंगे।
क्या है यूजीसी का प्लान
यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार (M Jagadesh Kumar) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी तक उच्च शिक्षा पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है। पोर्टल पर इंग्लिश के साथ ही लोकल लैंग्वेज में छात्रों को डिजिटल कंटेट मिल सकेंगे। हिंदी, मराठी, बांग्ला, गुजराती, तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में भी कोर्स उपलब्ध हैं। ई-कंटेंट को लेकर यूजीसी और इलेक्ट्रॉनिक्स-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच टाई-अप किया गया है। प्रो. जगदीश ने बताया कि ये सभी कोर्स देशभर में सीएससी और एसवीपी के जरिए मिलेंगे। स्टूडेंट्स कंप्यूटर या मोबाइल पर इस पोर्टल का फायदा उठा सकते हैं। यह पूरी तरह फ्री होगा। हालांकि सीएससी/एसवीपी की सेवाओं या अन्य सुविधाओं के लिए कुछ शुल्क देना होगा।
यूजीसी पोर्टल पर उपलब्ध कोर्सेस
यूजीसी वेब पोर्टल पर जो कोर्सेस उपलब्ध होंगे, उनमें एकेडमिक राइटिंग, कॉर्पोरेट कानून, कॉर्पोरेट टैक्स प्लानिंग, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेंलिजेंस, शहर और महानगर योजना, शिक्षा में संचार प्रौद्योगिकी, डिजिटल लाइब्रेरी, डायरेक्ट टैक्स, कार्बनिक रसायन, अनुसंधान पद्धति, ठोस और खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, संख्यात्मक विश्लेषण, विश्लेषणात्मक तकनीक, एनिमेशन शामिल हैं। इसके अलावा भी वेब पोर्टल पर ढेर सारे कोर्स उपलब्ध होंगे। जिसका फायदा यूजी-पीजी के स्टूडेंट्स उठा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें
अब इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 12वीं अनिवार्य नहीं, 8वीं-10वीं के बाद ही मिलेगी एंट्री
DU,BHU,JNU समेत देश की 43 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर की 6 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, देखिए पूरी लिस्ट
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi