अब इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 12वीं अनिवार्य नहीं, 8वीं-10वीं के बाद ही मिलेगी एंट्री

अब तक यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य था लेकिन अब कई कोर्स ऐसे शुरू किए गए हैं, जो 8वीं और 10वीं पास छात्रों के लिए हैं। ये कोर्स स्किल बेस्ड होंगे। इन कोर्स से स्टूडेंट्स कैंपस में काफी कुछ नया सीख सकेंगे।

करियर डेस्क : अब यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 12वीं पास होने की जरुरत नहीं है। कानपुर यूनिवर्सिटी (Kanpur University) 8वीं-10वीं पास छात्रों को नया सीखने का अवसर दे रहा है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) ने 8वीं पास छात्रों के लिए 20 कोर्स की शुरुआत की है। ये कोर्स स्क‍िल बेस्ड हैं। इन कोर्स के जरिए छात्रों को अलग-अलग फील्ड में ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे भविष्य में खुद का रोजगार शुरू कर सकेंगे। 

10वीं पास इन कोर्स में ले सकेंगे एडमिशन
विश्वविद्यालय ने 10वीं पास छात्रों के लिए आईटीआई और पॉलीटेक्निक की तरह कई कोर्स शुरू किए हैं। छात्र आर्किटेक्चरल, इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन, घरेलू पेंटर, मशीनिस्ट,एसी और फ्रिज मैकेनिकल जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। ड्राइंग के स्टूडेंट्स के लिए भी सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गई है। इसमें पेंटिंग, एनीमेशन, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, 3डी प्रिंटिंग जैसे कोर्स हैं। इन कोर्स के लिए कोई भी छात्र भाग ले सकते हैं।

Latest Videos

स्किल बेस्ड कोर्स, इतनी होगी फीस
इन कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और संगीत विभाग में ये कोर्स शुरू किए गए हैं। छात्र तबला,  सितार, वोकल, कथक, लोकनृत्य, थ‍िएटर, ऑक्टोपैड, सेंट्रल कारपेंटर, वेल्डर, प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन जैसे स्क‍िल सीख सकते हैं। सभी में करीब-करीब 20-20 सीटें निर्धारित हैं। इन कोर्स की फीस 2,000 से 3,000 रुपए होगी। 

नई पहल वाला यूपी की पहली यूनिवर्सिटी
कानपुर यूनिवर्सिटी इस तरह की नई पहल करने वाली यूनिवर्सिटी बन जाएगी। जानकारी के मुताबिक कुलपति प्रो. विनय पाठक के निर्देश पर इस तरह के नए कोर्स की शुरुआत होने जा रही है। इसका मुख्य मकसद युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इन कोर्स के जरिए विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए उम्र सीमा भी खत्म कर दी गई है। 

इसे भी पढ़ें
CBSE की तरह अगले साल से बदल जाएगा इन स्टेट बोर्ड्स का एग्जाम पैटर्न, जानें क्या हुआ बदलाव

10वीं पास छात्र इन पांच सरकारी स्कॉलरशिप का उठा सकते हैं लाभ, हर महीने मिलेगी इतनी राशि

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts