UPTET या CTET कौन सा एग्जाम बेस्ट, समझें करियर के लिहाज किसे चुनना बेहतर

टीचिंग प्रोफेशन में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए UPTET और CTET बढ़िया ऑप्शन है। दोनों परीक्षाओं को लेकर अगर किसी तरह की कंफ्यूजन है तो यहां जानें दोनों में से कौन सा बेहतर, एग्जाम का पैटर्न और एग्जाम डेट..

करियर डेस्क : बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स टीचिंग में अपना करियर (Career) बनाते हैं। ऐसे छात्र जो शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए शानदार मौका आने वाला है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2022) और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2022) जल्द ही एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। ऐसे में छात्रों के पास सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) पाने का बेहतरीन अवसर रहेगा। इन परीक्षाओं का इंतजार कर रहे कई छात्रों के मन में दोनों को लेकर कंफ्यूजन रहता है कि आखिरी दोनों पात्रता परीक्षा में से उनके करियर के लिहाज से कौन बेस्ट होगा? उन्हें बेहतर भविष्य के लिए दोनों में से किसे चुनना चाहिए और दोनों परीक्षाओं में मुख्य रूप से क्या अंतर होता है? आइए समझते हैं एग्जाम पैटर्न और अन्य जानकारी...

UPTET-CTET 2022 Exam Date
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सी-टेट का आयोजन करती है। सीबीएससी की तरफ से जो अपडेट सामने आ रही है, उसके मुताबिक दिसंबर 2022 में इस परीक्षा का आयोजन होगा। आने वाले कुछ ही दिनों में इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं, यूपी-टेट उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की तरफ से आयोजित की जाती है। इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक अपडेट नहीं मिली है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में ही इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। 

Latest Videos

UPTET या CTET कौन-सा एग्जाम बेस्ट
यूपी-टेट और सी-टेट में अगर अंतर की बात करें तो CTET पास करने वाले केंद्रीय सरकारी स्कूलों और अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में टीचर की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि UPTET की परीक्षा पास कर उत्तर प्रदेश सरकार के जूनियर और प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के आवेदन के पात्र हो सकते हैं। सी-टेट साल में दो बार आयोजित की जाती है। जबकि यूपी-टेट का आयोजन साल में सिर्फ एक बार ही किया जाता है। दोनों एग्जाम का पैटर्न करीब-करीब एक समान ही है। दोनों परीक्षाओं का सर्टिफिकेट लाइफटाइम के लिए मान्य होता है। 

UPTET-CTET Exam Pattern
दोनों ही परीक्षाओं सी-टेट और यूपी-टेट में दो पेपर कराए जाते हैं। दोनों पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो 150 नंबर के होते हैं। सीटेट और यूपीटेट के पहले पेपर में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र विषय से 30 प्रश्न, भाषा-1 से 30 प्रश्न, भाषा-2 से 30 सवाल, मैथ्य से 30 सवाल और पर्यावरण अध्ययन से 30 प्रश्न आते हैं। वहीं, दूसरे पेपर में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र विषय से 30 प्रश्न, भाषा-1 से 30 प्रश्न, भाषा-2 से 30 प्रश्न और मैथ्य-साइंस या सामाजिक अध्ययन और सामाजिक विज्ञान से 60 सवाल आते हैं। इस साल इसी पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें
खुशखबरी ! 73 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगी SSC, जानें कहां कितनी वैकेंसी

यूपी-बिहार से एमपी और CBSE तक जानें अगले साल किस तारीख से होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो