कब आएगा पूर्वांचल विश्वविद्यालय का रिजल्ट: महाविद्यालयों की लेटलतीफी बनी परेशानी, प्रैक्टिकल-मिड टर्म के नंबर

एक तरफ विश्वविद्यालय के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट नहीं जारी हुआ है और दूसरी तरफ सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में छात्र असमंजस  की स्थिति में है और रिजल्ट में देरी की वजह से परेशान भी।

करियर डेस्क : उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी (Veer Bahadur Singh Purvanchal University) का रिजल्ट प्रैक्टिकल और मिड टर्म एग्जाम के मार्क्स के चक्कर में अटक गया है। मूल्यांकन प्रक्रिया करीब 20 दिन पहले ही समाप्त हो चुकी है लेकिन विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालय की तरफ से अभी तक प्रैक्टिकल एग्जाम और मिड टर्म का नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसका खामियाजा हजारों छात्रों को उठाना पड़ रहा है। जिससे उनके रिजल्ट में देरी हो रही है।

नंबर देने में देरी क्यों
दरअसल, इस बार यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर वाइज एग्जाम आयोजित किए थे। सभी सब्जेक्ट्स के पेपर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पैटर्न पर हुए थे। परीक्षा के बाद इससे जुड़े महाविद्यालयों की तरफ से नंबर भी यूनिवर्सिटी को भेज दिए गए थे लेकिन नंबर प्रैक्टिकल के हैं या फिर मिड टर्म के ये क्लीयर नहीं था। इसलिए विश्वविद्यालय ने कई सब्जेक्ट्स के नंबर वापस भेज दिए हैं। इस वजह से रिजल्ट आने में देरी हो रही है।

Latest Videos

महाविद्यालयों का उदासीन रवैया
रिजल्ट को लेकर महाविद्यालयों का उदासीन रवैया भी सामने आ रहा है। नंबर दोबारा मांगे जाने के बावजूद लेटलतीफी जारी है। बता दें कि अभी तक पहले सेमेस्टर का रिजल्ट ही जारी नहीं हुआ है लेकिन सेकेंड सेमेस्टर के एग्जाम की डेट आ गई है। ऐसे में रिजल्ट में देरी से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है।

जल्द ही जारी हो जाएगा रिजल्ट- परीक्षा नियंत्रक
वहीं, इसको लेकर जब विश्वविद्याल के परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की तरफ से जो मार्क्स भेजे गए थे, वह पूरी तरह अस्पष्ट थे। इसलिए रिजल्ट में देरी हो रही है। अब महाविद्यालयों को ये अंक फिर से भेजने के लिए कहा गया है। जैसे ही नंबर मिल जाएंगे, उसके कुछ ही दिन के अंदर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें
CAT 2022 : इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा, कैसा होगा एग्जाम पैटर्न

CUET UG Session-2 Exam 2022 Admit Card : 4 अगस्त से सीयूईटी यूजी सेशन-2 एग्जाम, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna