BHU में IAS-PCS की मुफ्त कोचिंग : 7 अगस्त को एंट्रेंस एग्जाम, जानिए कब से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

22 अप्रैल को काशी हिंदू विश्वविद्यालय से देश की 31 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नि:शुल्क कोचिंग की शुरुआत हुई। पहला केंद्र बीएचयू में ही बनाया गया। तब केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सुपर-30 के फाउंडर आनंद कुमार ने शुभारंभ किया था।

करियर डेस्क :  IAS-PCS की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में सिविल सेवा की फ्री कोचिंग के एंट्रेंस एग्जाम की तारीख जारी कर दी गई है। 7 अगस्त, 2022 को एग्जाम आयोजित की जाएगी। सुबह सुबह 9 बजे से 11.30 बजे पेपर होगा। इसका एडमिट कार्ड बुधवार यानी 27 जुलाई, 2022 को जारी कर दिया जाएगा। छात्र बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। 

बीएचयू कैंपस में ही होगा एंट्रेंस एग्जाम
बीएचयू स्थित डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र ने सोमवार को एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों का ऐलान किया। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जाम के दिन उम्मीदवारों के समय से एक घंटा पहले ही सेंटर पर पहुंचना होगा। यानी अगर कोई कैंडिडेट 8 बजे के बाद एग्जाम सेंटर पर पहुंचता है तो उसे एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। विश्वविद्यालय की तरफ से बताया गया है कि अगर किसी छात्र को कोई समस्या आती है तो वह अंबेडकर केंद्र के मेल और मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट कर मदद पा सकता है। इस बार एग्जाम के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं, जो कैंपस में ही हैं। पहला महिला महाविद्यालय और दूसरा साइंस फैकल्टी।

Latest Videos

100 सीट, 2000 आवेदन
बता दें कि विश्वविद्यालय में 100 सीटों पर फ्री में कोचिंग कराई जाती है। 2023 बैच में एंट्री पाने के लिए 2 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। जिसमें से 33 प्रतिशत सीटें महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित हैं। जो भी छात्र इस परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें मुफ्त में यूपीएससी एग्जाम के प्री और मेन्स की तैयारी कराई जाएगी। फ्री कोचिंग की यह सुविधा केवल अनुसूचित जाति ( SC) के उम्मीदवारों के लिए ही होती है। इसी कैटेगरी से आने वाले छात्र ही इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं
कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासरुम होता है। जिसमें लाइब्रेरी, हाई-स्पीड वाई-फाई जैसी सुविधाएं होती हैं। जानकारी के मुताबिक कोचिंग में पढ़ने वाले 100 स्टूडेंट्स में से कम से  कम 10 को प्री एग्जाम क्वालिफाई करना होता है। अगर ऐसा नहीं होगा तो यह सेंटर बीएचयू से वापस लेकर दूसरे विश्वविद्यालय को दे दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें
हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य होगा मध्यप्रदेश, जानें कब से होगी शुरुआत

ना एक्ट्रेस और ना कोई मॉडल, ये हैं हिमाचल की लेडी अफसर, ग्लैमरस लुक ऐसा कि देखते ही बने, देखिए Photos

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result