
करियर डेस्क : देश की टॉप इंजीनियरिंग, मेडिकल और फॉर्मेसी कॉलेजों की रैंकिंग आज जारी होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) सुबह 11 बजे वर्चुअली नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2022) का ऐलान करेंगे। मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी गई थी। नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क की ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर यह जारी की जाएगी। इससे पहले जानिए क्या होती है NIRF रैंकिंग की घोषणा करेंगे? किस आधार और किन कैटेगरी में सेलेक्ट होते हैं टॉप कॉलेज?
NIRF रैकिंग क्या होती है
देश में हर साल नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क सभी टॉप यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों को उनके परफॉरमेंस के आधार पर रैंक देने का काम करता है। इस रैकिंग के जरिए इन कॉलोजों में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ अन्य पैरामीटर को मापा जाता है। इस साल 7वीं बार यह रैकिंग जारी होने जा रही है।
11 कैटेगरीज में जारी होती है NIRF Rankings 2022
क्या होता है चयन का आधार
रैंकिंग के लिए पैरामीटर
टीचिंग एंड लर्निंग
रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस
आउटरीच एंड इंक्लुसीवीटी
ग्रेजुएशन आउटकम
पर्सेप्शन
कब हुई थी NIRF Ranking की शुरुआत
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क MHRD (Ministry of Human Resource and Development) जो अब MoE (Ministry of Education) के नाम से जाना जाता है, ने अप्रूव किया था। पहली बार 29 सितंबर, 2015 को तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने लॉन्च किया गया था। यह ढांचा देशभर के संस्थानों को रैंक करने के लिए एक कार्यप्रणाली की रूपरेखा तैयार करता है। विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और संस्थानों की रैंकिंग के लिए मापदंड की पहचान करने के लिए एक कोर समिति द्वारा व्यापक समझ के आधार पर समग्र रैंकिंग की सिफारिश की जाती है।
इसे भी पढ़ें
क्या है NEET एग्जाम, इसे क्लियर करने के बाद स्टूडेंट को क्या करना होता है...जानिए A टू Z सबकुछ
जानें गवर्नमेंट के बेस्ट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने NEET में कितना नंबर लाना होगा, हाई हो सकता है कट ऑफ