Famous Weddings 2025: जानिए 70 हजार मेहमानों वाली शादी से लेकर शाही और सादगी भरे सामूहिक विवाह में लिए गए 7 फेरे तक… 2025 की इन खास शख्सियतों की शादियों के बारे में, जिसने पूरे देश-दुनिया को चौंका दिया।
देशभर में मशहूर शिक्षक खान सर की शादी 2025 में खूब चर्चा में रही। 25 मई को उन्होंने खुद अपनी शादी का खुलासा किया। इसके बाद 2 जून को पटना में रिसेप्शन रखा गया। इस रिसेप्शन की सबसे खास बात यह रही कि इसमें करीब 70 हजार छात्रों को बुलाया गया। पत्नी को लेकर लंबे समय तक सस्पेंस बना रहा और सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हुईं। सादगी, शिक्षक का संस्कार और छात्रों के प्रति लगाव की वजह से खान सर की शादी खास बन गई।
25
सीएम मोहन यादव के बेटे की शादी: सामूहिक विवाह से दिया सामाजिक संदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ अभिमन्यु यादव की शादी भी 2025 में चर्चा में रही। 30 नवंबर को उन्होंने डॉ इशिता पटेल के साथ विवाह किया। इस शादी की सबसे खास बात यह रही कि विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान कराया गया। अन्य जोड़ों के साथ एक ही मंच पर अपने बेटे के सात फेरे करा सीएम मोहन यादव ने सादगी और समानता का संदेश दिया।
35
जीत अडानी-दिवा शाह की शादी: सादगी के साथ सेवा का संदेश
उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने 7 फरवरी को अहमदाबाद स्थित अडानी शांतिग्राम में दिवा शाह से शादी की। यह विवाह पूरी तरह निजी, पारंपरिक और सादगीपूर्ण रखा गया। शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। खास बात यह रही कि बेटे की शादी पर गौतम अडानी ने 10,000 करोड़ रुपये सामाजिक कार्यों के लिए दान करने की घोषणा की। सादगी के साथ सेवा का यह संदेश देशभर में सराहा गया।
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी: 61 की उम्र में फिर बने दूल्हा
दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने 61 साल की उम्र में दूसरी शादी कर सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने 27 जून को टीवी एंकर और मीडिया पर्सनालिटी 55 साल की लॉरेन सांचेज से शादी की। यह शादी बेहद प्राइवेट और हाई-प्रोफाइल रही, जिसमें सिर्फ 250 खास मेहमान शामिल हुए। उम्र के फासले और शाही अंदाज के कारण यह शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी।
55
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज की शादी
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की शादी 2025 की चर्चित शादियों में शामिल रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए अल्बानीज और जोडी हेडन को शादी की बधाई दी। वहीं, अल्बानीज ने खुद अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'शादी हो गई'। इसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और दुनियाभर से बधाइयां मिलने लगीं। यह शादी इसलिए भी खास रही क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने पद पर रहते हुए विवाह किया।