School Toppers vs Slow Learners: कौन बनता है लाइफ का असली सुपरस्टार?

Published : Dec 26, 2025, 12:45 PM IST

Childhood Success Myths: किसी बच्चे का बचपन में टॉप करना इस बात की गारंटी नहीं कि भविष्य में भी उसे वैसी ही सफलता मिले। नए रिसर्च में इस बारे में बहुत कुछ बताया गया है। जानिए अपने जीवन में किस तरह के लोग सबसे ज्यादा सफल होते हैं।

PREV
17

हम अक्सर सोचते हैं कि जो बच्चे स्कूल या खेल-कूद में टॉप करते हैं, वही बड़े होकर सुपरस्टार बनते हैं। लेकिन नई रिसर्च इसे गलत साबित करती है। रिसर्च के अनुसार जानिए कौन लोग अपने जीवन में सबसे अधिक सक्सेसफुल होते हैं?

27

जर्मनी के काइजर्सलाउटर्न-लैंडाऊ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने 34,000 से ज्यादा वर्ल्ड-क्लास एक्सपर्ट्स का डेटा देखा। इसमें नोबेल पुरस्कार विजेता, ओलंपिक मेडलिस्ट, शतरंज ग्रैंडमास्टर और मशहूर म्यूजिशियन शामिल थे।

37

रिसर्च में पता चला कि बचपन के टॉप बच्चे और बड़े होकर टॉप करने वाले लोग अक्सर अलग होते हैं। यानी, बचपन में टॉप करना भविष्य की सफलता की गारंटी नहीं है।

47

जो लोग बाद में अपने फील्ड में बड़े बनते हैं, वे बचपन में हमेशा टॉपर नहीं होते। ये बच्चे अलग-अलग चीजों को आजमाते हैं और जल्दी एक्सपर्ट नहीं बनते। धीरे-धीरे सीखने और बढ़ने की आदत ही लंबी सफलता की कुंजी है।

57

इतिहास से उदाहरणों की बात करें तो, अल्बर्ट आइंस्टीन ने बचपन में बोलने में देरी की और एवरेज परफॉर्मर थे, लेकिन बाद में ‘Father of Relativity’ बने। स्टीव जॉब्स, जे के रॉउलिंग, माइकल जॉर्डन, वॉल्ट डिजनी बचपन में स्कूल टॉपर नहीं थे, लेकिन बड़े होकर अपनी दुनिया में चमक गए।

67

लगातार अभ्यास जरूरी है, लेकिन बचपन में ही सफलता की शुरुआत करना जीवन में मिलने वाली सफलता की गारंटी नहीं। यानी, माता-पिता बच्चों पर सिर्फ प्रैक्टिस का दबाव न डालें।

77

बच्चों पर शुरुआती दबाव इसलिए खतरनाक है क्योंकि बचपन में किसी एक चीज पर बहुत जोर देना मानसिक तनाव बढ़ाता है। ऐसे में बाद में उनका प्रदर्शन रुक सकता है या बर्नआउट हो सकता है। लंबी सफलता के लिए विविधता और संतुलन जरूरी है। इसलिए बच्चों की रुचियों का सम्मान करना जरूरी है।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories