इतिहास से उदाहरणों की बात करें तो, अल्बर्ट आइंस्टीन ने बचपन में बोलने में देरी की और एवरेज परफॉर्मर थे, लेकिन बाद में ‘Father of Relativity’ बने। स्टीव जॉब्स, जे के रॉउलिंग, माइकल जॉर्डन, वॉल्ट डिजनी बचपन में स्कूल टॉपर नहीं थे, लेकिन बड़े होकर अपनी दुनिया में चमक गए।