सवाल: प्रथा और पंरपरा में क्या अंतर है?
जवाब: प्रथा सामान्यतः धर्म या सामाजिक नियमों से जुड़ी होती है, जिनका कोई न कोई धार्मिक या सांस्कृतिक आधार होता है। वहीं परंपरा वह व्यवहार या रीति है, जो अतीत में किसी कारण से शुरू हुई, लेकिन समय के साथ उसका मूल कारण स्पष्ट न रहने पर भी समाज द्वारा लगातार अपनाई जाती रही है।