हार्दिक कोठिया के करियर की बड़ी उपलब्धियां
हार्दिक के नेतृत्व में Rayzon Solar की उत्पादन क्षमता 6.0 गीगावॉट तक पहुंच चुकी है। कंपनी की वैल्यूएशन करीब 7,000 करोड़ रुपये मानी जाती है। उन्हें Hurun India U35 List 2025 में सबसे कम उम्र के सफल उद्यमी के रूप में शामिल किया गया। इसके अलावा, कंपनी ने CSK और Gujarat Titans जैसी IPL टीमों के साथ पार्टनरशिप कर अपनी ब्रांड पहचान मजबूत की।