31 की उम्र, 7000 Cr की कंपनी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं नए शार्क हार्दिक कोठिया

Published : Jan 08, 2026, 07:00 AM IST

Hardik Kothiya Success Story: Shark Tank India Season 5 में नए शार्क बने हार्दिक कोठिया की सक्सेस स्टोरी हैरान कर देगी। जानिए Rayzon Solar के फाउंडर का करियर, एजुकेशन, फैमिली और नेटवर्थ। कैसे 31 की उम्र में 7,000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी।

PREV
16

कौन हैं हार्दिक कोठिया?

Shark Tank India Season 5 में इस बार एक नया और दमदार चेहरा नजर आने वाला है। नाम है हार्दिक कोठिया, जो देश की जानी-मानी सोलर एनर्जी कंपनी Rayzon Solar के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 31 साल की उम्र में हार्दिक ने बिजनेस की दुनिया में ऐसी पहचान बना ली है कि अब वह Shark Tank के नए ‘शार्क’ बन चुके हैं।

26

हार्दिक कोठिया का एजुकेशन और शुरुआती जीवन

हार्दिक कोठिया का जन्म साल 1994 में गुजरात के सूरत में हुआ। वह एक बिजनेस बैकग्राउंड वाले परिवार से आते हैं। शुरुआती पढ़ाई सूरत से हुई। 12वीं के बाद श्री स्वामी आत्मानंद सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सूरत से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है। पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने नौकरी की बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया और यहीं से उनकी एंटरप्रेन्योरशिप जर्नी शुरू हुई।

36

हार्दिक कोठिया Rayzon Solar सक्सेस स्टोरी

साल 2017 में हार्दिक कोठिया ने अपने पार्टनर चिराग नकरानी के साथ मिलकर Rayzon Solar की नींव रखी। शुरुआत छोटे स्तर से हुई, लेकिन कुछ ही सालों में कंपनी तेजी से आगे बढ़ी। आज Rayzon Solar भारत की टॉप 5 सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में गिनी जाती है।

46

हार्दिक कोठिया के करियर की बड़ी उपलब्धियां

हार्दिक के नेतृत्व में Rayzon Solar की उत्पादन क्षमता 6.0 गीगावॉट तक पहुंच चुकी है। कंपनी की वैल्यूएशन करीब 7,000 करोड़ रुपये मानी जाती है। उन्हें Hurun India U35 List 2025 में सबसे कम उम्र के सफल उद्यमी के रूप में शामिल किया गया। इसके अलावा, कंपनी ने CSK और Gujarat Titans जैसी IPL टीमों के साथ पार्टनरशिप कर अपनी ब्रांड पहचान मजबूत की।

56

हार्दिक कोठिया का नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक कोठिया की कुल संपत्ति करीब 3,970 करोड़ रुपये है। इसी के साथ वह Shark Tank India Season 5 के सबसे अमीर जज माने जा रहे हैं।

66

हार्दिक कोठिया की पर्सनल लाइफ और वाइफ

हार्दिक कोठिया एक बच्ची के पिता भी हैं। वह घूमने के काफी शैकीन हैं। अक्सर अपनी पत्नी और बेटी के साथ वेकेशन ट्रिप की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हालांकि उनकी बेटी और पत्नी के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories