Long Weekend Holidays 2026: कम छुट्टी में ज्यादा ब्रेक, ये हैं साल के बेस्ट लॉन्ग वीकेंड

Published : Jan 07, 2026, 11:03 AM IST

2026 Long Weekend Holidays: साल 2026 में जनवरी से लेकर दिसंबर में क्रिसमस तक कई छुट्टियां लॉन्ग वीकेंड बना रही हैं। कम लीव लेकर ज्यादा छुट्टी कैसे मिलेगी, जानिए 2026 के सभी लॉन्ग वीकेंड हॉलीडे की पूरी लिस्ट और प्लानिंग टिप्स।

PREV
18

अगर आप भी साल की शुरुआत में ही ट्रैवल प्लानिंग या फैमिली टाइम की सोच रहे हैं, तो साल 2026 आपके लिए बेहद खास साबित होने वाला है। इस साल सरकारी और प्रमुख धार्मिक छुट्टियां ऐसे दिनों में पड़ रही हैं, जिससे कई लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend Holidays) बनने जा रहे हैं। यानी कम छुट्टी लेकर ज्यादा आराम, घूमने-फिरने और अपनों के साथ वक्त बिताने का शानदार मौका है।

28

2026 में न्यू ईयर से लेकर क्रिसमस तक कई ऐसे पर्व हैं, जो शुक्रवार, सोमवार या मंगलवार को पड़ रहे हैं। इसका सीधा फायदा कर्मचारियों, छात्रों और ट्रैवल लवर्स को मिलेगा। कुछ जगह एक दिन की छुट्टी लेकर 3 से 4 दिन का ब्रेक आसानी से मिल सकता है। नीचे देखें साल 2026 में कब-कब कर सकते हैं लॉन्ग वीकेंड हॉलीडे प्लान।

38

न्यू ईयर लॉन्ग वीकेंड

1 जनवरी 2026 (गुरुवार): न्यू ईयर- शुक्रवार की एक छुट्टी लेकर 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड बनाया जा सकता है।

मकर संक्रांति ब्रेक

15 जनवरी 2026 (गुरुवार): मकर संक्रांति- साल की शुरुआत में ही मिनी वेकेशन का बढ़िया मौका है। इसमें भी शुक्रवार को एक दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन का वेकेशन प्लान कर सकते हैं।

गणतंत्र दिवस लॉन्ग वीकेंड

26 जनवरी 2026 (सोमवार): रिपब्लिक डे- शनिवार-रविवार के साथ 3 दिन का परफेक्ट ब्रेक ले सकते हैं।

48

गुड फ्राइडे और मई डे ब्रेक

3 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे

1 मई (शुक्रवार): मई डे

दोनों ही मौके पर सीधे 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड बन रहा है, जिसमें अलग से कोई छुट्टी भी लेने की जरूरत नहीं।

58

वरमहलक्ष्मी व्रत और गणेश चतुर्थी

  • 28 अगस्त (शुक्रवार): वरमहलक्ष्मी व्रत- तीन दिन की छुट्टी प्लान कर सकते हैं। 
  • 14 सितंबर (सोमवार): विनायक चतुर्थी- शनिवार, रविवार के साथ सामेवार को छुट्टी मिल रही है। यानी अगस्त-सितंबर में लगातार दो लॉन्ग वीकेंड का मजा ले सकते हैं।
68

गांधी जयंती लॉन्ग वीकेंड

2 अक्टूबर 2026 (शुक्रवार): ट्रैवल प्लान के लिए साल का सबसे बेस्ट टाइम हो सकता है।

दशहरा और दीपावली ब्रेक

  • 21 अक्टूबर (बुधवार): विजय दशमी
  • 10 नवंबर (मंगलवार): दीपावली

इन त्योहारों के बीच में एक-दो दिन की छुट्टी लेकर लंबा त्योहार ब्रेक लेने का मौका है।

78

क्रिसमस से साल का शानदार अंत

25 दिसंबर 2026 (शुक्रवार): क्रिसमस- साल के अंत में 3 दिन का परफेक्ट लॉन्ग वीकेंड बिना कोई अगल से छुट्टी लिए बन रहा है।

88

लॉन्ग वीकेंड हालॉडे ट्रिप प्लान पहले से करने के फायदे?

  • होटल और फ्लाइट सस्ते मिल जाते हैं।
  • ऑफिस लीव मैनेजमेंट आसान होता है।
  • फैमिली, ट्रैवल और सेल्फ टाइम का बैलेंस बना रहता है।

साल 2026 छुट्टियों के मामले में ‘गोल्डन ईयर’ साबित होने वाला है। अगर सही प्लानिंग की जाए, तो बिना ज्यादा लीव लिए भी कई यादगार लॉन्ग वीकेंड का मजा लिया जा सकता है। ऐसे में अभी से कैलेंडर मार्क करें और अपनी 2026 की ट्रैवल लिस्ट तैयार कर लें।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories