Who is Lalu Yadav Grandson Aditya: लालू प्रसाद यादव के नाती आदित्य ने 18 साल की उम्र में सिंगापुर में अनिवार्य दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग शुरू की है। जानिए आदित्य कौन हैं और सिंगापुर नेशनल सर्विस क्या है।
Rohini Acharya Son Aditya: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार से जुड़ी एक खबर इन दिनों चर्चा में है। लालू यादव के नाती आदित्य ने 18 साल की उम्र में सिंगापुर में अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण की शुरुआत कर दी है। इस जानकारी को रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया, जहां उन्होंने गर्व जताते हुए इसे परिवार के लिए भावुक पल बताया। जानिए पूरी डिटेल।
कौन है आदित्य, लालू यादव का नाती?
आदित्य, रोहिणी आचार्य के सबसे बड़े बेटे हैं। रोहिणी आचार्य, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की नौ संतानों में से दूसरी संतान हैं। रोहिणी आचार्य अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहती हैं। ऐसे में आदित्य का पालन-पोषण और पढ़ाई-लिखाई सिंगापुर में ही पूरी हुई है।
सिंगापुर में मिलिट्री ट्रेनिंग क्यों ले रहे रोहिणी आचार्य के बड़े बेटे आदित्य
लालू प्रसाद यादव के नाती और रोहिणी आचार्य के बड़े बेटे आदित्य सिंगापुर में दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग (BMT) लेने गए हैं। रोहिणी आचार्य ने बताया कि प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद आदित्य सिंगापुर रवाना हुए। महज 18 साल की उम्र में यह कदम उठाना पूरे परिवार के लिए गर्व और भावनाओं से भरा रहा। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जीवन की कठिन चुनौतियां ही इंसान के व्यक्तित्व और चरित्र को मजबूत बनाती हैं। उन्होंने आदित्य को निडर, साहसी और अनुशासित बताते हुए कहा कि कठिन हालात में ही सच्चे योद्धा तैयार होते हैं। नीचे देखें रोहिणी आचार्य का पोस्ट-
सभी पुरुष नागरिकों के लिए दो साल की अनिवार्य मिलिट्री सेवा, क्या है सिंगापुर नेशनल सर्विस ?
बता दें कि आदित्य ने सिंगापुर की सेना को अपनी मर्जी से जॉइन नहीं किया है। दरअसल, सिंगापुर में नेशनल सर्विस (NS) कानून के तहत सभी पुरुष नागरिकों और दूसरी पीढ़ी के स्थायी निवासियों के लिए दो साल की अनिवार्य सेवा जरूरी होती है। आदित्य इसी कानूनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। सिंगापुर में यह नेशनल सर्विस केवल सेना तक सीमित नहीं है। युवाओं को सिंगापुर आर्म्ड फोर्सेज (SAF), सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (SCDF) या सिंगापुर पुलिस फोर्स (SPF) में सेवा दी जाती है। इस नियम का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
सिंगापुर में मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान क्या सिखाया जाता है?
बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को कड़ी शारीरिक ट्रेनिंग, ड्रिल, हथियारों की जानकारी, फील्ड एक्सरसाइज और अनुशासन से जुड़ी शिक्षा दी जाती है। इसका मकसद शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक ताकत, टीमवर्क और लीडरशिप स्किल्स को विकसित करना होता है। ट्रेनिंग के बाद प्रदर्शन के आधार पर रिक्रूट्स को आर्मी, नेवी, एयर फोर्स या अन्य सर्विस ब्रांच में जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं।


