ABVP का सुझाव- 2 चरणों में हो NEET UG Exam, उच्च स्तरीय समिति को सौंपी लिस्ट

Published : Jul 25, 2024, 06:26 PM ISTUpdated : Jul 25, 2024, 06:33 PM IST
ABVP delegation NTA reforms

सार

ABVP suggestion NTA reforms: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने आज एनटीए में सुधार के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन से मुलाकात की। एबीवीपी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में सुधार के लिए 42 सुझावों की लिस्ट दी है।

ABVP suggestion NTA reforms: गुरुवार को दिल्ली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का एक प्रतिनिधिमंडल एनटीए में सुधार के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन से मिला। एबीवीपी ने उन्हें एनटीए और एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं से संबंधित सुझावों की पूरी लिस्ट सौपी। एबीवीपी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में सुधार के लिए 42 सुझाव कंपाइल किए हैं। एबीवीपी ने ये सुझाव पिछले दो हफ्तों में ह्यूमैनिटीज, मेडिकल साइंस, इंजीनियरिंग और अन्य विभिन्न विषयों के छात्रों से परामर्श से तैयार किया है। अपने सुझाव में एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने एनटीए और एंजेंसी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे जेईई, एनईईटी, यूजीसी-नेट आदि की कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर जोर डाला है।

नीट एग्जाम फॉर्मेट को जेईई की तरह दो फेज में करने का सुझाव

एबीवीपी ने नीट एग्जाम फॉर्मेट को जेईई की तरह दो फेज में करने का सुझाव दिया। साथ ही NTA के भीतर प्रशासनिक सुधार, एग्जाम में ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करने के उपाय, परीक्षा आयोजित करने के लिए एडवांस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, एनटीए में स्थायी कर्मचारियों की पर्याप्त स्टाफिंग, परीक्षा केंद्रों के रूप में सरकारी संस्थानों की स्थापना और एनटीए वेबसाइट पर ओएमआर शीट अपलोड करने की सिफारिश की।

एंटी लीक उपायों के सख्त इंप्लीमेंटेशन पर दिया जोर

एबीवीपी ने कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं (सीबीटी) के लिए इंटरनेट सुरक्षा, एआई-आधारित प्रॉक्टरिंग एल्गोरिदम को अपनाने, क्वालिटी ट्रांसलेशन, एंटी लीक उपायों के सख्त इंप्लीमेंटेशन, आंसर की जारी करने में सटीकता पर जोर दिया। एग्जाम क्वेश्चन बैंक तैयार करने के लिए एक्सपर्ट टीम बनाने के सुझाव दिये। 

एनटीए पर विश्वास बहाल करने के लिए मुद्दों को तुरंत हल जरूरी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव, याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि एबीवीपी के द्वारा तैयार किये गये सभी सुझाव अब एनटीए सुधारों की देखरेख करने वाली उच्च-स्तरीय समिति को दिये गए हैं। उन्होंने एजेंसी की परीक्षा प्रक्रियाओं में विश्वास बहाल करने के लिए इन मुद्दों पर तुरंत काम कर करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें

NEET UG Revised result 2024 released: नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, Link Here

NEET UG Counselling 2024: स्टेट वाइज नीट काउंसलिंग ऑफिशियल वेबसाइट, लिस्ट देखें

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है