NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद अब ग्रेजुएट लेवल मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी 2024 रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट की घोषणा हो गई है। अब MCC नीट यूजी काउंसलिंग प्रोसेस शुरू होगी। ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए एमबीबीएस और बीडीएस काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा आयोजित की जाएगी और राज्य कोटा सीटों के लिए, संबंधित राज्य के संस्थान द्वारा किया जाएगा। यहां ऑल इंडिया कोटा और राज्य कोटा NEET UG काउंसलिंग के लिए इंपोर्टेंट वेबसाइटों की पूरी लिस्ट दी गई है। देखें
AIQ NEET Counselling: ऑल इंडिया नीट काउंसलिंग ऑफिशियल वेबसाइट्स
राजस्थान (Rajasthan): Website will be announced soon
पंजाब (Punjab): bfuhs.ac.in
तमिलनाडु (Tamil Nadu): tnmedicalselection.net
त्रिपुरा (Tripura): dme.tripura.gov.in
उत्तराखंड (Uttarakhand): hnbumu.ac.in
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh): upneet.gov.in
वेस्ट बंगाल ( West Bengal): wbmcc.nic.in
MCC NEET UG काउंसलिंग किसके लिए आयोजित होता है?
पिछले साल यानी 2023 में एमसीसी नीट काउंसलिंग तीन राउंड में आयोजित की गई थी, उसके बाद एक एक्सट्रा राउंड हुआ था। MCC NEET UG काउंसलिंग नीचे दिये गये कोटा के अनुसार विभिन्न संस्थानों में ग्रेजुएशन लेवेल मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होता है।
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट
डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों (डीयू, एएमयू, बीएचयू) की 100 प्रतिशत सीटें
ईएसआईसी, एएफएमसी सीटें
आईपी यूनिवर्सिटी सीटें
एम्स और JIPMER सीटें।
एमबीबीएस और बीडीएस के अलावा, एमसीसी केंद्रीय संस्थानों द्वारा प्रस्तावित बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए भी काउंसलिंग आयोजित करता है।