यूपी कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न 2024, जानिए किस सब्जेक्ट से पूछे जायेंगे कितने सवाल

UP Constable Exam Pattern: यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 23 अगस्त, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 तक आयोजित होगी। दो शिफ्ट की परीक्षा में प्रत्येक शिफ्ट में करीब 5 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे।

UP Constable Exam Pattern: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 23 अगस्त से 30 अगस्त के बीच 2 चरणों में आयोजित होगी। हर दिन 2 शिफ्ट में परीक्षा होगी जिसमें प्रत्येक में करीब 5 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे। कुल वैकेंसी 60,244 है। परीक्षा की तैयारी के लिए कैंडिडेट्स के पास 1 महीने से भी कम समय बचा है। अब कैंडिडेट को बिना देरी किये तैयारी में लग जाना चाहिए। बेहतर तैयारी के लिए कैंडिडेट को यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न की जानकारी होनी जरूरी है। मार्किंग स्कीम, निगेटिव मार्किंग समेत यह जानकारी जरूरी है कि किस सब्जेक्ट से कितने क्वेश्चन पूछे जायेंगे। आपकी मदद के लिए हम यहां यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल बता रहे हैं, इससे कैंडिडेट को पता चल जायेगा कि अच्छे मार्क्स लाने के लिए कहां ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।

UP Constable Exam Date Time: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री एग्जाम डेट

Latest Videos

एग्जाम डेट: 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024

एग्जाम टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक

सेलेक्शन प्रोसेस: लिखित परीक्षा के बाद, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) होंगे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा एग्जाम पैटर्न

लिखित परीक्षा- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम में लिखित परीक्षा होगी।

परीक्षा का अवधि- लिखित परीक्षा का अवधि 120 मिनट (2 घंटे) होगी।

क्वेश्चन -  कुल 150 क्वेश्चन पूछे जायेंगे।

मार्क्स- हर प्रश्न 2 मार्क्स के होंगे यानि कुल 300 अंकों के लिए लिखित परीक्षा होगी।

निगेटिव मार्किंग- लिखित परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काट लिये जायेंगे।

विषय- लिखित परीक्षा में जेनरल हिन्दी, जेनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट (मैथ्स) और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जायेंगे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में किस सब्जेक्ट से कितने क्वेश्चन?

 

सब्जेक्टप्रश्नों की संख्यामार्क्स
जेनरल नॉलेज3876
जेनरल हिंदी3774
न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट3876
रीजनिंग3774
कुल150300

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में सबसे ज्यादा सवाल जेनरल नॉलेज और न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट से पूछे जायेंगे। ऐसे में कैंडिडेट को अपनी सफलता सुनिश्चत करने के लिए अधिक प्रश्नों वाले विषयों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही समय रहते कमजोर एरिया वाले विषय और प्रश्नों पर पूरा फोकस करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें

UP Police Constable भर्ती परीक्षा की नई डेट आई, 60244 पदों के लिए अगस्त में Exam

SSC CGL 2024: 17727 पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, 2 राउंड में सेलेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?