Adani International School ने ISSO के साथ की साझेदारी, भारत में स्कूल स्पोर्ट्स को मिलेगा ग्लोबल प्लेटफॉर्म

Published : Aug 14, 2025, 07:05 PM IST
Adani International School and ISSO collaboration

सार

Adani International School and ISSO: अदानी इंटरनेशनल स्कूल ने ISSO के साथ मिलकर भारत में ग्लोबल स्पोर्टल कल्चर को बढ़ावा देने की पहल की है। इससे छात्रों को बेहतर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, ग्लोबल कंपीटिशन में शामिल होने और ओवरऑल डेवलपमेंट का अवसर मिलेगा।

Adani International School and ISSO Collaboration: भारत में अंतरराष्ट्रीय स्कूलों के छात्रों के लिए खेलों के स्तर को बढ़ाने के लिए अदानी इंटरनेशनल स्कूल ने इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन (ISSO) के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी का मकसद देशभर के स्कूलों में बेहतर स्पोर्ट्स स्ट्रक्चर, ट्रेनिंग देना और स्टूडेंट्स को नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अवसर देना है। इस पहल में अदानी इंटरनेशनल स्कूल की प्रमोटर, नम्रता अदानी, ISSO के सलाहकार बोर्ड में शामिल होकर इस मिशन को आगे बढ़ा रही हैं।

ISSO क्या है?

ISSO भारत का अंतरराष्ट्रीय स्कूलों के लिए खेलों का मुख्य संगठन है। यह स्कूलों को IB, Cambridge, Edexcel जैसे ग्लोबल बोर्ड्स के अनुसार स्पोर्ट्स एजुकेशन में मदद करता है। अब तक 430 से ज्यादा स्कूल, 22 स्पोर्ट्स कैटेगरी और सालाना 300 से अधिक टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं। इससे 22,000 से ज्यादा छात्रों को फायदा मिला है।

अदानी इंटरनेशनल स्कूल का योगदान

अदानी इंटरनेशनल स्कूल, जो बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट पर जोर देता है, इस साझेदारी के जरिए-

  • खेलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करेगा।
  • एथलीट ट्रेनिंग को बढ़ावा देगा।
  • छात्रों को ग्लोबल स्पोर्ट्स आयोजनों में भाग लेने के अवसर देगा।
  • स्कूल का मानना है कि एकेडमिक एक्सीलेंस और फिजिकल एजुकेशन साथ-साथ चलें और यही सोच ISSO के मिशन से पूरी तरह मेल खाती है।

ये भी पढ़ें- इन 10 जगहों पर जाकर महसूस करें आजादी का इतिहास, जहां आज भी जिंदा हैं स्वतंत्रता संग्राम के अहम पल

विजन क्या है?

ISSO की डायरेक्टर आकांक्षा थपक ने कहा, नम्रता अदानी और अदानी ग्रुप का स्वागत है। ISSO ने अंतरराष्ट्रीय स्कूलों के छात्रों के लिए खेलों का सही रास्ता बनाया है। अदानी के नेतृत्व से हम और अधिक छात्रों तक अपनी पहुंच बनाएंगे और नए अवसर खोलेंगे। नम्रता अदानी ने कहा, हम चाहते हैं कि छात्रों को पढ़ाई और खेल दोनों में आगे बढ़ने का मौका मिले। इस साझेदारी से हम स्कूलों में बेहतर खेल का माहौल और सपनों को पूरा करने का अवसर देंगे।

छात्रों को मिलेगा ग्लोबल स्पोर्ट्स कंपीटिशन तक पहुंच का अवसर

ISSO की IBSO शाखा ने हजारों छात्रों को SGFI Nationals, Khelo India Games, Subroto Cup और यहां तक कि ISF World Championships जैसे बड़े मंचों तक पहुंचाया है। इस साझेदारी से छात्रों के लिए पारदर्शी और पेशेवर रूप से प्रबंधित टूर्नामेंट का अवसर मिलेगा, जो उनकी विश्वविद्यालयों में एडमिशन में भी मदद करेगा।

ये भी पढ़ें- Independence Day 2025 Slogan: स्वतंत्रता दिवस के 20 सबसे यादगार नारे, 15 अगस्त पर भर देंगे देशभक्ति का जोश

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और
ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे