
AFCAT Registration 2026: अगर आप भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में अधिकारी बनने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आ गया है। IAF ने AFCAT 2026 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर 2025 से शुरू हो गए हैं। इस परीक्षा के जरिए वायुसेना अपने विभिन्न ब्रांचों में 328 पदों पर भर्ती करने वाली है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सीधे IAF AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.edcil.co.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 14 दिसंबर 2025 तय की गई है। AFCAT 2026 परीक्षा 31 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। AFCAT 2026 आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक और नोटिफिकेशन लिंक आगे दिया गया है।
AFCAT 2026 के लिए अलग-अलग ब्रांच के अनुसार उम्र सीमा तय की गई है:
फ्लाइंग ब्रांच (AFCAT, NCC स्पेशल एंट्री)
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) ब्रांच
ये भी पढ़ें- अरबपति के बच्चों की नैनी बनने लड़की ने छोड़ दी 60 लाख की जॉब, मिलती है तगड़ी सैलरी
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
IAF AFCAT 2026 Detailed Notification Link Here
IAF AFCAT 2026 Registration Direct Link to Apply
सभी उम्मीदवारों के लिए फीस 550 रुपए प्लस जीएसटी है। फीस केवल ऑनलाइन मोड क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ही जमा होगी। कैश, चेक या डिमांड ड्राफ्ट की अनुमति नहीं है।
ये भी पढ़ें- IAF AFCAT 2026: वायुसेना में ऑफिसर बनने का मौका, 17 नवंबर से शुरू होंगे फॉर्म, जानिए कितनी वैकेंसी
AFCAT 2026 की परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस टेस्ट में उम्मीदवारों को कुल 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन हल करने होंगे। पेपर का कुल स्कोर 300 अंक का रहेगा और इसे पूरा करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा। खास बात यह है कि सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और पेपर केवल अंग्रेजी भाषा में ही पूछा जाएगा।