Agniveer Result 2025 Date: कब आयेगा अग्निवीर CEE रिजल्ट, कैसे चेक करें

Published : Jul 24, 2025, 05:52 PM ISTUpdated : Jul 24, 2025, 05:55 PM IST
Agniveer CEE Result 2025

सार

Agniveer Result 2025 Date: अग्निवीर CEE 2025 लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किए जाने की संभावना है। घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। जानिए कब आयेगा अग्निवीर रिजल्ट।

Indian Army Agniveer Result 2025 Date: इंडियन आर्मी अग्निवीर CEE 2025 की लिखित परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। उनके मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि Agniveer Result 2025 कब आएगा? इस बार अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित की गई थी। वहीं, अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) की परीक्षा 30 जून से 3 जुलाई के बीच हुई थी। रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से होगी।

कब आ सकता है Agniveer Result 2025?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Agniveer CEE 2025 का रिजल्ट जुलाई के आखिरी हफ्ते में या अगस्त के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है। हालांकि अभी तक सेना की ओर से रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई ऑफिशियल डेट की घोषणा या अपडेट नहीं दी गई है।

Army Agniveer Result 2025 कैसे चेक करें

अग्निवीर CEE 2025 लिखित परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद, कैंडिडेट नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर Agniveer Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
  • उसे चेक करें और भविष्य के लिए प्रिंट या स्क्रीनशॉट निकाल लें और सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें- अगर इन कंपनियों से आया जॉब ऑफर, तो समझिए लग गई लॉटरी, देखें टॉप 10 एंप्लॉयर ब्रांड्स लिस्ट

अग्निवीर रिजल्ट जारी होने के बाद आगे की प्रक्रिया क्या होगी?

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उनका नाम रोल नंबर लिस्ट के रूप में वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को रैली, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) में उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके बाद Physical Measurement Test (PMT) और मेडिकल चेकअप होगा।

अग्निवीर भर्ती की खास बातें

यह भर्ती 4 साल के लिए होती है। 4 साल बाद सिर्फ 25 प्रतिशत अग्निवीरों को परमानेंट किया जाता है। यह परीक्षा CBT मोड में हुई थी, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 13 भाषाओं में MCQ टाइप प्रश्न पूछे गए थे।

ये भी पढ़ें- Success Story: 18 साल की उम्र में पास किए 6 एविएशन एग्जाम, बनी देश की यंगेस्ट कमर्शियल पायलट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?
Ceasefire से Mayday तक...गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 शब्द-जानें इनका मतलब