
एजुकेशन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी 2023) के लिए आज रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट aiapget.nta.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट आयुष कोर्स में एडमीशन के लिए 31 जुलाई को AIAPGET 2023 आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन फीस 25 जून रात 11:50 बजे तक जमा की जा सकती है।
26 से 28 तक होंगे करेक्शन
AIAPGET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 24 जून को बंद कर दिए जाएंगे। एआईएपीजीईटी करेक्शन विंडो 26 जून से 28 जून तक शुरू होगी। इसमें कैंडीडेट अप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई डीटेल्स में यदि कोई चेंज करना चाहता है तो कर सकेगा। टेस्ट में मिले स्कोर के बेस पर कैंडिडेट्स को आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी कोर्स में एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा में एडमीशन दिया जाएगा। एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सीबीटी मोड में होगा।
एआईएपीजीईटी 2023 रजिस्ट्रेशन ऐसे करें
स्कैन की गई इमेजेस अपलोड करें
रिसेंट फोटो (10 केबी से 200 KB) या तो कलर्ड या काले और सफेद रंग में जिसमें 80% चेहरा (बिना मास्क) सफेद बैक ग्राउंड पर कान समेत दिख रहा हो।
कैंडिडेट के साइन (4 KB से 30 KB में)
PwD प्रमाणपत्र (50kb से 300kb) पीडीएफ फॉर्मेट में।
जनरल, ओबीसी (एनसीएल) कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन फीस 2,700 रुपये और जनरल-ईडब्ल्यूएस (EWS) कैंडिडेट को 2,450 रुपये पेमेंट करना होगा। इसके साथ ही एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर कैंडिडेट को 1,800 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi