सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2024 फाइनल आंसर की जारी, जानिए कब आयेगा रिजल्ट?

Published : Mar 13, 2024, 10:53 AM ISTUpdated : Mar 13, 2024, 10:57 AM IST
AISSEE 2024 answer key out

सार

AISSEE 2024 Answer Key: जो उम्मीदवार कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे परीक्षा की जारी आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

AISSEE 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2024) की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे इसे एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब रिजल्ट

फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब जल्द ही एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। अभ्यर्थी इसे Exams.nta.ac.in और nta.ac.in वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

28 जनवरी को हुई थी परीक्षा

प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी को पेपर-पेन मोड में आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर की 25 फरवरी, 2024 को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन विंडो 27 फरवरी को बंद कर दी गई थी। फाइनल आंसर की तैयार करते समय प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखा गया था।

फाइनल आंसर की पर बेस्ट होंगा रिजल्ट

बता दें कि एआईएसएसईई की फाइनल आंसर की पर उम्मीदवारों और अभिभावकों के लिए आपत्तियां उठाने का कोई प्रावधान नहीं है। AISSEE परीक्षा के रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे।

AISSEE Class 9 answer key

AISSEE Class 6 answer key

AISSEE 2024: आंसर की कैसे चेक करें

  • nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आंसर की डाउनलोड लिंक खोलें।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और आंसर की चेक करें। अपने अंकों की गणना करें।
  • रिजल्ट की घोषणा होने पर, उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा रिजल्ट देख सकते हैं।

देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन

एनटीए देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) आयोजित करता है। ये स्कूल भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन सैनिक स्कूल सोसाइटी (एसएसएस) द्वारा चलाए जाते हैं। सैनिक स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय हैं। यह कैडेटों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), खडकवासला (पुणे), भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला और अधिकारियों के लिए अन्य ट्रेनिंग एकेडमी में शामिल होने के लिए तैयार करता है। अधिक जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट - nta.ac.in और Exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें

DRDO महिला साइंटिस्ट शीना रानी जिसने देश को दिया अग्नि-5 मिसाइल,जानिए

कितने पढ़े-लिखे नायब सिंह सैनी, हरियाणा के नये CM के पास है ये डिग्री

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

IIT Bombay के स्टूडेंट ने बताया, JEE Drop Year में 5 सबसे बड़ी गलतियां क्या करते हैं स्टूडेंट्स?
BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी?