जेपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 jpsc.gov.in पर जारी, डाउनलोड करने के लिए यहां है Direct Link

Published : Mar 12, 2024, 02:00 PM ISTUpdated : Mar 12, 2024, 03:14 PM IST
JPSC Prelims admit card 2024 direct link

सार

JPSC CCE Prelims Admit Card 2024: जेपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

JPSC Prelims Admit Card 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 12 मार्च को संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (जेपीएससी सीसीई प्रीलिम्स एग्जाम 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

JPSC Prelims admit card direct link here

जेपीएससी सीसीई प्रीलिम्स 2024 एग्जाम डेट

जेपीएससी सीसीई प्रीलिम्स 2024 17 मार्च को आयोजित होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में जेनरल स्टडीज पेपर 1 परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। जेनरल स्टडीज पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच आयोजित होगी।

JPSC Prelims Admit Card 2024: हेल्पलाइन नंबर

यदि किसी उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई आती है, तो वह 16 मार्च तक +919431301419 /+919431301636/+918956622450 पर आयोग से संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा वर्किंग डेज पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच उपलब्ध होगी।

JPSC Prelims Admit Card 2024: जारी हो चुकी है एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लीप

एडमिट कार्ड जारी किये जाने से पहले आयोग ने रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी की जानकारी जारी कर दी है। कैंडिडेट इसे जेपीएससी की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।

जेपीएससी ने उम्मीदवार परीक्षा के दिन ये चीजें साथ जरूर ले जाएं

  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट।
  • चार रंगीन, स्वप्रमाणित, पासपोर्ट आकार के फोटो। फोटो वही होनी चाहिए जो एप्लीकेशन फॉर्म में उपयोग की गई है।
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र।
  • आयोग ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे पेपर हल करने से पहले एडमिट कार्ड और ओएमआर रिस्पॉन्स शीट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। परीक्षा में केवल नीले और काले बॉलपॉइंट पेन की अनुमति है और उम्मीदवारों को इन्हें परीक्षा स्थल पर स्वयं लाना होगा।

एग्जाम सेंटर पर न ले जायें ये चीजें

  • आयोग ने कहा कि परीक्षा स्थल के परिसर में मोबाइल फोन और अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित हैं। परीक्षा के दौरान प्रतिबंधित अन्य वस्तुओं में शामिल हैं:
  • बैग्स
  • पुस्तकें
  • फूड आइटम्स
  • कागज
  • कीमती सामान और किसी भी प्रकार का हथियार

एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचें एग्जाम सेंटर

जेपीएससी ने नोटिस में कहा कि उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले आवंटित परीक्षा स्थल पर पहुंचें। डिटेल जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

JPSC CCE Prelims 2024 Notification, Guidelines Check Here

ये भी पढ़ें

CAA: अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स यहां चेक करें

CAA की फुल फॉर्म जानें? अब भारत में लागू

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

IIT Bombay के स्टूडेंट ने बताया, JEE Drop Year में 5 सबसे बड़ी गलतियां क्या करते हैं स्टूडेंट्स?
BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी?