Bihar Board 12th Result 2024 Date and Time: बीएसईबी इंटर रिजल्ट कब? जानिए कहां, कैसे चेक करें

Bihar Board 12th Result 2024 Updates: बीएसईबी इंटर के रिजल्ट की घोषणा जल्द ही किये जाने की संभावना है। रिजल्ट घोषित होने पर छात्र अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

Anita Tanvi | Published : Mar 12, 2024 7:34 AM IST / Updated: Mar 13 2024, 09:34 AM IST

Bihar Board 12th Result 2024 Date and Time: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटर की फाइनल परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित करेगा। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र अपना बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके देख सकते हैं। इंटर फाइनल एग्जाम की आंसरशीट का मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाने के बाद, बोर्ड अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा किये जाने की डेट को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा।

पिछले साल 21 मार्च को आया था बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

पिछले साल बीएसईबी इंटर परीक्षा 11 फरवरी को समाप्त हुई थी और परिणाम 21 मार्च को घोषित किए गए थे। इस साल कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षा 12 फरवरी को समाप्त हुई इसलिए रिजल्ट भी 21 से 22 मार्च के बीच आने की संभावना है। हालांकि बोर्ड की ओर से बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 जारी करने की डेट और टाइम को लेकर किसी तरह का कोई अपडेट अबतक नहीं दिया गया है।

BSEB Bihar board Inter result 2024: ऑफिशियल वेबसाइट, लॉगिन क्रेडेंशियल

बीएसइबी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा।

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024: बीएसईबी इंटर, मैट्रिक आंसर की जारी

बिहार बोर्ड 12वीं और 10वीं रिजल्ट 2024 नतीजों की घोषणा किये जाने से पहले, बीएसईबी ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की आंसर की जारी कर दी है। 12वीं की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी गई है। वहीं 10वीं आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए विंडो 14 मार्च तक खुली है।

बिहार 12वीं परिणाम 2024: परिणाम घोषित करने के लिए बीएसईबी प्रेस कॉन्फ्रेंस

हर साल, बीएसईबी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करता है जिसमें इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स के नाम और परिणाम डेटा जैसे पास प्रतिशत, लिंग-वार परिणाम, स्ट्रीम-वार परिणाम और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और कंपार्टमेंट परीक्षा के बारे में विवरण साझा किया जाता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जायेगा बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024

बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जायेगा। उसके बाद बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा। इस लिंक के माध्यम से छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर परिणाम 2024 की डेट और टाइम

बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर परिणाम 2024 की डेट और टाइम एक्स, फेसबुक पर घोषित किया जाएगा। एक बार जब इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाता है और टॉपर्स की सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो बीएसईबी अपने ऑफिशियल एक्स और फेसबुक पेजों के माध्यम से बिहार 12वीं रिजल्ट 2024 के लिए तारीख और समय के बारे में अपडेट जारी करेगा।

ये भी पढ़ें

CAA: भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 आंसर की पर 14 मार्च तक ऑब्जेक्शन का मौका, जानें कब आयेगा रिजल्ट?

Share this article
click me!