
Amazon Layoffs 2025 India: अमेजन इंडिया में काम कर रहे कर्मचारियों की जॉब पर फिर खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही 900 से 1,100 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। यह फैसला अमेजन के उस ग्लोबल रीस्ट्रक्चरिंग प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत दुनिया भर में करीब 30,000 कॉर्पोरेट नौकरियां इस हफ्ते खत्म की जाएंगी। एक्सपर्ट के अनुसार, भारत अमेजन के लिए एक अहम मार्केट है, इसलिए यहां छंटनी का असर कुछ हद तक दिख सकता है, वैसे अभी सटीक संख्या साफ नहीं की गई है। हालांकि इस संबंध में asianetnews की ओर से अमेजन से जानकारी मांगी गई और जवाब मिलने पर हम इसे अपडेट कर देंगे। जानिए अमेजन की इस बड़ी छंटनी के पीछे की वजह और किन विभागों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर।
साल 2022 के बाद यह छंटनी अमेजन की सबसे बड़ी वर्कफोर्स रिडक्शन मानी जा रही है। उस समय कंपनी ने करीब 27,000 नौकरियां खत्म की थीं। अब 30,000 कॉर्पोरेट नौकरियां खत्म की जाएंगी। मौजूदा छंटनी सीईओ एंडी जैसी की उस स्ट्रेटजी का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी खर्चों में कटौती और मैनेजमेंट स्ट्रक्चर को सिंपल बना रही है। महामारी के दौरान कंपनी ने तेजी से हायरिंग की थी, लेकिन अब वह अपने ऑपरेशन को लीन और एफिशिएंट बनाने की दिशा में काम कर रही है।
ग्लोबल लेवल पर अमेजन के कई अहम विभाग इस छंटनी से प्रभावित होंगे। जिसमें-
अमेजन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बेथ गैलेटी (Beth Galetti) ने कर्मचारियों को भेजे नोट में लिखा है कि 'हम कंपनी के अंदर की ब्यूरोक्रेसी को कम कर रहे हैं, लेयर घटा रहे हैं और उन प्रोजेक्ट्स में रिसोर्सेज लगा रहे हैं जो हमारे कस्टमर्स के लिए सबसे अहम हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि जिन कर्मचारियों की नौकरी जाएगी, उन्हें सेवरेन्स पे, हेल्थ इंश्योरेंस और 90 दिनों तक इंटरनल रोल्स खोजने का मौका दिया जाएगा।
छंटनी के बावजूद अमेजन ने भारत में अपनी योजनाओं पर ब्रेक नहीं लगाया है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 2,000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया था, जिससे वह अपनी लॉजिस्टिक्स और फुलफिलमेंट नेटवर्क को और मजबूत बनाएगी। इसके अलावा, अमेजन अपने क्विक कॉमर्स वर्टिकल 'Amazon Now' को भी विस्तार देने पर काम कर रही है। यह एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें शुरुआत में ज्यादा निवेश की जरूरत होती है ताकि मार्केट शेयर बढ़ाया जा सके।
ये भी पढ़ें- AI के असर से TCS, Google, Wipro, Microsoft में बड़े पैमाने पर छंटनी, 70 हजार से ज्यादा नौकरियां गईं
वित्त वर्ष 2025 में अमेजन इंडिया ने अपने खर्चों पर कंट्रोल करके घाटे में कमी की है। अमेजन सेलर सर्विसेज की आय 19% बढ़कर 30,139 करोड़ रुपए हो गई है। अमेजन ट्रांसपोर्ट सर्विसेज ने 8% की ग्रोथ दर्ज की, जिसकी आय 5,284 करोड़ तक पहुंच गई है।
यह छंटनी ऐसे वक्त में हो रही है जब दुनिया भर में टेक कंपनियां AI और ऑटोमेशन पर फोकस करते हुए अपने कर्मचारियों की संख्या घटा रही हैं। केवल इस साल ही अब तक 200 से ज्यादा टेक कंपनियां करीब 98,000 कर्मचारियों को निकाल चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- Amazon Layoffs 2025: 30,000 कर्मचारियों पर गाज, क्या AI ऑटोमेशन ने छीनी नौकरियां?
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi