
JEE Main 2026 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही JEE Main 2026 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से jeemain.nta.nic.in वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई अपडेट मिस न हो। फिलहाल एजेंसी ने आवेदन की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले नोटिफिकेशन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 2025 में शुरू हो सकता है। जो उम्मीदवार Joint Entrance Examination (JEE) Main 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे प्रक्रिया शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। जेईई मेन सेशन 1 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार के बीच जानिए कि आवेदन करने का तरीका क्या है, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं और एग्जाम कब होंगे।
जेईई मेन 2026 दो सेशंस में आयोजित किया जाएगा। सेशन 1 परीक्ष 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक और सेशन 2 का आयोजन 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026 तक होगा। दोनों सेशंस में उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार शामिल हो सकते हैं।
इस परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे। पेपर, एनआईटीज, ट्रिपलआईटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में बीई या बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए। पेपर 2 बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स के लिए। साथ ही, JEE Main, IIT में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने की योग्यता तय करता है।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? जानिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन
रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-
JEE Main 2026 आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-
फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार NTA की वेबसाइट पर दिए गए इंफॉर्मेशन बुलेटिन को ध्यान से पढ़ें। सभी डॉक्यूमेंट्स अपडेटेड और क्लियर स्कैन में अपलोड करें। एक बार आवेदन सबमिट करने के बाद कोई गलती न रह जाए, इसके लिए दोबारा चेक जरूर कर लें।
ये भी पढ़ें- ICAI CA सितंबर रिजल्ट 2025: 3 नवंबर को जारी होने की संभावना, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट