JEE Main 2026: NTA की ओर से जल्द ही JEE Main 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जानें JEE Main आवेदन के लिए जरूरी योग्यता क्या है? अप्लाई करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

JEE Main 2026 Educational Qualifications: देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षाओं में से एक JEE Main 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। हाल ही में NTA ने JEE Main 2026 का डिटेल नोटिफिकेशन जारी किया है, लेकिन आवेदन शुरू होने की तारीख स्पष्ट नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती है। कैंडिडेट्स जो जनवरी सेशन 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस बीच जानिए जेईई मेन एग्जाम में शामिल होने के लिए जरूरी योग्यता और एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है?

JEE Main 2026 के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

JEE Main 2026 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास नीचे दिए अनुसार कोई भी शैक्षणिक योग्यता होनी जरूरी है-

  • कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय या राज्य बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • इंटरमीडिएट या 2 साल का प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से।
  • नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) जॉइंट सर्विस विंग का 2 साल का अंतिम कोर्स।
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा, कम से कम 5 विषयों के साथ।
  • भारत या विदेश के किसी पब्लिक स्कूल, बोर्ड, यूनिवर्सिटी की परीक्षा, जिसे AIU द्वारा 10+2 के बराबर मान्यता प्राप्त हो।
  • हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट वोकेशनल एग्जामिनेशन।
  • AICTE या राज्य तकनीकी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कम से कम 3 साल की डिप्लोमा।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का IITian बेटा पुलकित केजरीवाल, जानिए क्या करता है?

JEE Main 2026 परीक्षा शेड्यूल

  • सत्र 1 (जनवरी): 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026
  • सत्र 2 (अप्रैल): 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026

जेईई मेन 2026 रजिस्ट्रेशन को लेकर NTA की अहम सलाह

NTA ने 29 सितंबर 2025 को सभी कैंडिडेट्स के लिए एक पब्लिक नोटिस जारी किया था। इसका मकसद JEE Main 2026 के आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाना और समय पर सही जानकारी अपडेट करना था। NTA, UIDAI से आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोटो और पता लेगी। पिता, माता या अभिभावक का नाम आधार में दर्ज नहीं होने के कारण कैंडिडेट्स को इसे अलग से ऑनलाइन फॉर्म में भरना होगा। अगर आधार कार्ड का नाम और 10वीं मार्कशीट का नाम मेल नहीं खाता है, तो ऑनलाइन आवेदन के समय इसका विकल्प उपलब्ध होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स NTA की 06 नवंबर 2024 की पब्लिक नोटिस भी देख सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सभी डॉक्यूमेंट्स और आधार डिटेल तैयार रखें ताकि फॉर्म भरने में कोई परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें- JEE Main 2026: सेशन 1 एग्जाम जनवरी में, जानें कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?