Hindi

अरविंद केजरीवाल का IITian बेटा पुलकित केजरीवाल, जानिए क्या करता है?

Hindi

अरविंद केजरीवाल का बेटा पुलकित केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल और उनकी फैमिली मेंबर्स की पढ़ाई-लिखाई किसी मिसाल से कम नहीं। उनके बेटे पुलकित केजरीवाल भी पढ़ाई में हमेशा आगे रहे। जानिए पुलकित का एजेकेशन-करियर।

Image credits: Getty
Hindi

पुलकित केजरीवाल का एजुकेशन क्वालिफिकेशन

पुलकित ने डीपीएस दिल्ली से 2019 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार 96.4% अंक हासिल किए। इसके बाद उन्होंने IIT-JEE क्लियर कर IIT दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।

Image credits: Getty
Hindi

अरविंद केजरीवाल भी हैं काफी पढ़े लिखे

पुलकित के पिता अरविंद केजरीवाल खुद भी काफी पढ़े लिखे हैं। उन्होंने IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BTech किया है और साथ ही UPSC सिविल सेवा परीक्षा भी पास की है।

Image credits: X-twitter
Hindi

हर्षिता केजरीवाल भी हैं आईआईटियन

अरविंद और सुनिता केजरीवाल जैसे मां-पिता के घर पले-पढ़े, पुलकित और उनकी बहन हर्षिता केजरीवाल ने भी अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोनों ने ही IIT से इंजीनियरिंग पूरी की।

Image credits: Getty
Hindi

पुलकित केजरीवाल के करियर की शुरुआत

IIT से पढ़ाई पूरी करने के बाद पुलकित ने प्रोफेशनल दुनिया में कदम रखा। खबरों के मुताबिक, वे FinMechanics नाम की ग्लोबल फाइनेंशियल कंपनी से जुड़े हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

पुलकित की एंटरप्रेन्योरिशप में भी रुचि

अपनी बहन हर्षिता केजरीवाल के जैसे ही पुलकित भी एंटरप्रेन्योरिशप में रुचि रखते हैं। पढ़ाई के दौरान ही वह जिम बिजनेस से भी जुड़े रहे हैं। आगे वह इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पुलकित और हर्षिता केजरीवाल दोनों ने बनाई है अलग पहचान

अरविंद केजरीवाल के बच्चे पुलकित केजरीवाल और हर्षिता केजरीवाल दोनों ने ही शिक्षा और करियर में अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर चलकर खुद की अलग पहचान बनाई है।

Image credits: social media

UPSC इंटरव्यू में टॉपर शक्ति दुबे से पूछा गया एक अजीब सवाल, जानें जवाब

शमा मोहम्मद कौन हैं? सरफराज खान के न चुने जाने के बीच चर्चा में क्यों?

5 फेलियर स्टार्टअप से 700 cr संपत्ति तक, अमन गुप्ता की सक्सेस जर्नी

Google का बड़ा ऑफर: फ्री में सीखें AI के टॉप 5 कोर्स