अरविंद केजरीवाल का IITian बेटा पुलकित केजरीवाल, जानिए क्या करता है?
Education Oct 23 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
अरविंद केजरीवाल का बेटा पुलकित केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल और उनकी फैमिली मेंबर्स की पढ़ाई-लिखाई किसी मिसाल से कम नहीं। उनके बेटे पुलकित केजरीवाल भी पढ़ाई में हमेशा आगे रहे। जानिए पुलकित का एजेकेशन-करियर।
Image credits: Getty
Hindi
पुलकित केजरीवाल का एजुकेशन क्वालिफिकेशन
पुलकित ने डीपीएस दिल्ली से 2019 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार 96.4% अंक हासिल किए। इसके बाद उन्होंने IIT-JEE क्लियर कर IIT दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
Image credits: Getty
Hindi
अरविंद केजरीवाल भी हैं काफी पढ़े लिखे
पुलकित के पिता अरविंद केजरीवाल खुद भी काफी पढ़े लिखे हैं। उन्होंने IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BTech किया है और साथ ही UPSC सिविल सेवा परीक्षा भी पास की है।
Image credits: X-twitter
Hindi
हर्षिता केजरीवाल भी हैं आईआईटियन
अरविंद और सुनिता केजरीवाल जैसे मां-पिता के घर पले-पढ़े, पुलकित और उनकी बहन हर्षिता केजरीवाल ने भी अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोनों ने ही IIT से इंजीनियरिंग पूरी की।
Image credits: Getty
Hindi
पुलकित केजरीवाल के करियर की शुरुआत
IIT से पढ़ाई पूरी करने के बाद पुलकित ने प्रोफेशनल दुनिया में कदम रखा। खबरों के मुताबिक, वे FinMechanics नाम की ग्लोबल फाइनेंशियल कंपनी से जुड़े हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पुलकित की एंटरप्रेन्योरिशप में भी रुचि
अपनी बहन हर्षिता केजरीवाल के जैसे ही पुलकित भी एंटरप्रेन्योरिशप में रुचि रखते हैं। पढ़ाई के दौरान ही वह जिम बिजनेस से भी जुड़े रहे हैं। आगे वह इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पुलकित और हर्षिता केजरीवाल दोनों ने बनाई है अलग पहचान
अरविंद केजरीवाल के बच्चे पुलकित केजरीवाल और हर्षिता केजरीवाल दोनों ने ही शिक्षा और करियर में अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर चलकर खुद की अलग पहचान बनाई है।