Hindi

UPSC इंटरव्यू में टॉपर शक्ति दुबे से पूछा गया एक अजीब सवाल, जानें जवाब

Hindi

देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता और इसका इंटरव्यू तो और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है।

Image credits: Shakti Dubey IAS/Instagram
Hindi

आसान नहीं उलझाने वाले होते हैं UPSC इंटरव्यू के प्रश्न

यूपीएससी इंटरव्यू में कई बार उम्मीदवारों से ऐसे अजीब और सोचने पर मजबूर करने वाले प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनकी किसी को उम्मीद नहीं होती।

Image credits: Shakti Dubey IAS/Instagram
Hindi

UPSC 2024 टॉपर शक्ति दुबे का इंटरव्यू

ऐसा ही एक दिलचस्प सवाल पूछा गया था UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे से। जानिए क्या था वो सवाल और उन्होंने क्या जवाब दिया।

Image credits: Shakti Dubey IAS/Instagram
Hindi

यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे से इंटरव्यू में पूछा गया दिलचस्प सवाल

अपने इंटरव्यू से पहले उन्होंने कई मॉक टेस्ट दिए थे। एक मॉक इंटरव्यू में उनसे बेहद दिलचस्प सवाल पूछा गया कि आपका पसंदीदा quote कौन-सा है और आप उसे अपनी जिंदगी में कैसे अपनाती हैं?

Image credits: social media
Hindi

टॉपर शक्ति दुबे का शानदार जवाब

शक्ति दुबे ने इस सवाल का जवाब बड़ी सादगी और गहराई से दिया। उन्होंने कहा- 'Cracks were the real weakness of those walls, and also cracks were the reason light entered.'

Image credits: ANI
Hindi

शक्ति दुबे ने बताया कि क्या है उनके पसंदीदा कोट का मतलब

इसका मतलब है, दीवारों की दरारें ही उनकी कमजोरी थीं, लेकिन वही दरारें वजह बनीं कि रोशनी अंदर आई। शक्ति ने बताया यह सिखाता है कि हमें अपनी कमजोरियों को ही अपनी ताकत में बदलना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

इंटरव्यू में कई गंभीर विषयों पर भी पूछे गए सवाल

शक्ति से मॉक इंटरव्यू में सिर्फ यह ही नहीं, बल्कि कई गंभीर विषयों पर भी सवाल किए गए, जिसमें करंट अफेयर्स, प्रशासनिक समझ, पुलिसिंग, अंतरराष्ट्रीय संबंध और कृषि जैसे टॉपिक्स थे।

Image credits: Social media
Hindi

UPSC टॉपर शक्ति दुबे का एजुकेशन और बैकग्राउंड

शक्ति दुबे प्रयागराज, यूपी की रहने वाली हैं। उन्होंने BHU से बायोकैमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की है। एक साधारण परिवार से आती हैं। उन्होंने 2018 से UPSC की तैयारी शुरू की थी।

Image credits: social media
Hindi

सात साल की मेहनत के बाद मिली UPSC में सफलता

सात साल की मेहनत और लगन के बाद उन्होंने UPSC CSE 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर यह साबित कर दिया कि धैर्य और आत्मविश्वास से कुछ भी संभव है।

Image credits: social media

शमा मोहम्मद कौन हैं? सरफराज खान के न चुने जाने के बीच चर्चा में क्यों?

5 फेलियर स्टार्टअप से 700 cr संपत्ति तक, अमन गुप्ता की सक्सेस जर्नी

Google का बड़ा ऑफर: फ्री में सीखें AI के टॉप 5 कोर्स

Diwali Quiz 2025: स्टूडेंट्स के लिए 10 मजेदार GK सवाल-जवाब