SBI Clerk Salary 2025 In Hand: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के पद पर कितनी सैलरी मिलती है? जानिए इन-हैंड सैलरी, बेसिक पे, एलाउंसेस और क्लर्क से ऑफिसर बनने तक का पूरा प्रमोशन प्रोसेस व बैंक जॉब के बेनिफिट्स।
SBI Clerk Salary 2025: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) हर साल जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क) पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करती है। उम्मीदवारों के लिए इस नौकरी का सबसे बड़ा आकर्षण इसका बेहतरीन सैलरी पैकेज, अलाउंस और प्रमोशन स्ट्रक्चर है। अगर आप भी SBI Clerk बनने का सपना देख रहे हैं, तो जान लीजिए कि इस पद पर कितनी सैलरी मिलती है, किन भत्तों का लाभ मिलता है और प्रमोशन के क्या अवसर होते हैं।
SBI Clerk इन-हैंड सैलरी
एसबीआई क्लर्क को शुरुआती तौर पर करीब 40,000 रुपए प्रति माह इन-हैंड सैलरी मिलती है। यह राशि पोस्टिंग की लोकेशन (शहर या ग्रामीण क्षेत्र) के हिसाब से थोड़ी ज्यादा या कम हो सकती है। 2025 सैलरी स्ट्रक्चर के अनुसार-
एसबीआई क्लर्क को सिर्फ सैलरी ही नहीं बल्कि कई सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं, जिसमें-
पेंशन और प्रोविडेंट फंड (PF)
मेडिकल इंश्योरेंस
लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC)
मातृत्व अवकाश और मेडिकल लीव
सिक्योर जॉब और प्रमोशन के अवसर
एसबीआई क्लर्क को प्रमोशन के क्या मौके मिलते हैं?
SBI Clerk को प्रमोशन दो तरह से मिलता है-
इन कैडर प्रमोशन (टाइम-बाउंड प्रमोशन)
10 साल बाद: सीनियर असिस्टेंट बनते हैं (1800 रुपए स्पेशल अलाउंस)
20 साल बाद: स्पेशल असिस्टेंट बनते हैं (2500 रुपए अलाउंस)
30 साल बाद: सीनियर स्पेशल असिस्टेंट बनते हैं (3500 रुपए अलाउंस)
ऑफिसर कैडर प्रमोशन
3 साल की सर्विस के बाद कर्मचारी ट्रेनी ऑफिसर बन सकता है।
इसके लिए JAIIB और CAIIB एग्जाम, इंटरनल रिटन एग्जाम और इंटरव्यू पास करना जरूरी होता है।
ट्रेनिंग के बाद परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें स्केल 2 ऑफिसर या वापस क्लर्कियल कैडर में रखा जा सकता है। तेज प्रमोशन चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए JAIIB और CAIIB पास करना बहुत फायदेमंद होता है।