कितनी होती है एसबीआई क्लर्क की सैलरी? क्या-क्या मिलते हैं अलाउंसेज और सुविधाएं

Published : Oct 27, 2025, 09:30 AM IST
SBI Clerk Salary 2025

सार

SBI Clerk Salary 2025 In Hand: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के पद पर कितनी सैलरी मिलती है? जानिए इन-हैंड सैलरी, बेसिक पे, एलाउंसेस और क्लर्क से ऑफिसर बनने तक का पूरा प्रमोशन प्रोसेस व बैंक जॉब के बेनिफिट्स।

SBI Clerk Salary 2025: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) हर साल जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क) पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करती है। उम्मीदवारों के लिए इस नौकरी का सबसे बड़ा आकर्षण इसका बेहतरीन सैलरी पैकेज, अलाउंस और प्रमोशन स्ट्रक्चर है। अगर आप भी SBI Clerk बनने का सपना देख रहे हैं, तो जान लीजिए कि इस पद पर कितनी सैलरी मिलती है, किन भत्तों का लाभ मिलता है और प्रमोशन के क्या अवसर होते हैं।

SBI Clerk इन-हैंड सैलरी

एसबीआई क्लर्क को शुरुआती तौर पर करीब 40,000 रुपए प्रति माह इन-हैंड सैलरी मिलती है। यह राशि पोस्टिंग की लोकेशन (शहर या ग्रामीण क्षेत्र) के हिसाब से थोड़ी ज्यादा या कम हो सकती है। 2025 सैलरी स्ट्रक्चर के अनुसार-

  • बेसिक पे: 26,730 रुपए (24,050 रुपए + 2 एडवांस इन्क्रिमेंट्स ग्रेजुएट्स को)
  • डियरनेस अलाउंस (DA): 7,161 रुपए
  • हाउस रेंट अलाउंस (HRA): 2,862 रुपए
  • ट्रांसपोर्ट अलाउंस: 850 रुपए
  • स्पेशल अलाउंस: 7,083 रुपए
  • स्पेशल पे: 1,200 रुपए
  • ग्रॉस पे: 45,888 रुपए
  • कटौतियां (डिडक्शंस): 6,359 रुपए
  • नेट पे: 39,529 रुपए
  • यानि कि शुरुआती सैलरी लगभग 39,000 से 40,000 मंथली के बीच होती है। वहीं 6th इन्क्रिमेंट के मैक्सिमम सैलरी 64,480 रुपए तक होती है।

एसबीआई क्लर्क को मिलने वाले अलाउंसेज

SBI Clerk को सैलरी के अलावा कई तरह के अलाउंस और सुविधाएं मिलती हैं, जिनसे कुल इनकम और बढ़ जाती है, जिसमें-

  • DA- महंगाई भत्ता जो हर 3 महीने में CPI के हिसाब से बदलता है
  • HRA- शहर या गांव की लोकेशन के हिसाब से
  • ट्रांसपोर्ट अलाउंस
  • स्पेशल अलाउंस
  • सिटी कंपनसेटरी अलाउंस
  • मेडिकल अलाउंस
  • न्यूज पेपर एंड फर्नीचर अलाउंस

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना में कितनी सैलरी मिलती है? देखें रैंक वाइज लिस्ट और शानदार सुविधाएं

एसबीआई क्लर्क को मिलने वाली सुविधाएं और फायदे

एसबीआई क्लर्क को सिर्फ सैलरी ही नहीं बल्कि कई सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं, जिसमें-

  • पेंशन और प्रोविडेंट फंड (PF)
  • मेडिकल इंश्योरेंस
  • लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC)
  • मातृत्व अवकाश और मेडिकल लीव
  • सिक्योर जॉब और प्रमोशन के अवसर

एसबीआई क्लर्क को प्रमोशन के क्या मौके मिलते हैं?

SBI Clerk को प्रमोशन दो तरह से मिलता है-

इन कैडर प्रमोशन (टाइम-बाउंड प्रमोशन)

  • 10 साल बाद: सीनियर असिस्टेंट बनते हैं (1800 रुपए स्पेशल अलाउंस)
  • 20 साल बाद: स्पेशल असिस्टेंट बनते हैं (2500 रुपए अलाउंस)
  • 30 साल बाद: सीनियर स्पेशल असिस्टेंट बनते हैं (3500 रुपए अलाउंस)

ऑफिसर कैडर प्रमोशन

  • 3 साल की सर्विस के बाद कर्मचारी ट्रेनी ऑफिसर बन सकता है।
  • इसके लिए JAIIB और CAIIB एग्जाम, इंटरनल रिटन एग्जाम और इंटरव्यू पास करना जरूरी होता है।
  • ट्रेनिंग के बाद परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें स्केल 2 ऑफिसर या वापस क्लर्कियल कैडर में रखा जा सकता है। तेज प्रमोशन चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए JAIIB और CAIIB पास करना बहुत फायदेमंद होता है।

ये भी पढ़ें- SBI PO की सैलरी कितनी होती है? कौन-कौन से भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?