
एजुकेशन डेस्क. आंध्र प्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री बोचा सत्यनारायण ने आज दिन में 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है. परीक्षा में कुल 72.26 विद्यार्थी सफल हुए हैं. एक बार फिर पास प्रतिशत की दौड़ में छात्राएं ही अव्वल रहीं हैं. छात्राओं का पास प्रतिशत इस बार 75.38 फीसदी रहा जबकि कुल 69.27 फीसदी छात्रों को सफलता मिली.
2022 में भी छात्राओं का पास प्रतिशत ज्यादा
एपी बोर्ड परीक्षा में पिछले साल भी दसवीं कक्षा में छात्राओं ने ही बाजी मारी थी. पिछले साल के परिणामों पर नजर डालें तो वर्ष 2022 में कुल 67.27 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे जिनमे लड़कियों का पास प्रतिशत 70.70 फीसदी था. वहीं कुल 64.02 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे. इस बार भी लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से अधिक है. जबकि 2021 में कोरोना के चलते सौ फीसदी परिणाम रहा था.
आंध्र प्रदेश बोर्ड एसएससी 10वीं परीक्षा में इस वर्ष कुल 6.25 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. प्रदेश में कुल 3,349 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं की परीक्पषा आयोजित कराई गई थी. इसमें कुल 72.26 विद्यार्थियोंं को परीक्षा में सफलता मिली है. सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. विषयवार भी परीक्षा के अंक देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम पिछली बार की अपेक्षा 5 फीसदी बेहतर रहा है.
रिजल्ट देखने के लिए साइबर कैफे में जुट रही भीड़
आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद लोग अपने घरों और मोबाइल पर तो रिजल्ट देख ही रहे हैं, साइबर कैफे में भी भीड़ जुट रही है. कई स्टूडेंट्स जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है वे साइबर कैफे जा रहे हैं. वहां रिजल्ट देखने के साथ ही परिणाम की हार्ड कॉपी भी ले रहे हैं.
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi