AP Police SCT PC PWT recruitment: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड सोमवार 13 फरवरी से पुलिस विभाग में एससीटी पीसी (सिविल) (पुरुष और महिला) और एससीटी पीसी (एपीएसपी) (पुरुष) के लिए फेज-2 पंजीकरण प्रक्रिया यानी रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू करेगा।
करियर डेस्क। AP Police SCT PC PWT recruitment: स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड कल, सोमवार 13 फरवरी से पुलिस विभाग में एससीटी पीसी (सिविल) (पुरुष और महिला) और एससीटी पीसी (एपीएसपी) (पुरुष) के लिए फेज-2 पंजीकरण प्रक्रिया यानी रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू करेगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जिन्होंने प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए योग्यता हासिल कर ली है, वे अगले चरण के लिए स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फिजिकल मेडिकल टेस्ट यानी पीएमटी और फिजिकिल एफिशिएंसी टेस्ट यानी पीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 फरवरी निर्धारित की गई है।
बता दें कि स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आयोजित हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा का रिजल्ट 5 फरवरी को जारी किया गया था। इस परीक्षा में कुल 4 लाख 59 हजार 182 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 95 हजार 208 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, फिजिकल मेडिकेल टेस्ट यानी पीएमटी और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानी पीईटी के लिए दूसरे चरण का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 13 फरवरी 2023 को दोपहर 3 बजे से 20 फरवरी 2023 को शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा। यहां नीचे आसान स्टेप्स में बताया गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आंध्र प्रदेश पुलिस एससीटी पीसी पीईटी रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन कैसे करें।
एपी पुलिस एससीटी पीसी पीईटी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस
परीक्षा में शामिल होने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in को ओपन करें।
उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर फिजिकल मेडिकल टेस्ट या फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद जरूरी क्रेडेंशियल भरकर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र जमा करें। आगे की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
यह भी पढ़ें:
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें