Assam HSLC Toppers 2023: हाईस्कूल में हृदोंग ठाकुरिया ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

Assam HSLC Toppers 2023 असम दसवीं क्लास का रिजल्ट जारी किए जाने के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है। हृदोंग ठाकुरिया ने प्रदेश में टॉप किया है।

एजुकेशन डेस्क।  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) ने HSLC (10 class) 2023 का रिजल्ट घोषित करने के साथ टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है। प्रदेश में इस बार दसवीं क्लास में हृदोंग ठाकुरिया ने टॉप किया है। ठाकुरिया प्रदेश के दखिया जुलि डिस्ट्रकिट के रहने वाले हैं। हृदोंग ठाकुरिया शंकर देव शिशु निकेतन के स्टूडेंट हैं। स्टूडेंट बोर्ड की ओर से दी गए वेबसाइट पर भी टॉपर्स की लिस्ट देख सकते हैं। 

रैंक के अनुसार टॉपर्स

Latest Videos

  1.  हृदोंग ठाकुरिया
  2. इशरत फरहा, लकी देवी चौधरी और मनमिता शर्मा, आदित्य अनुपम कंवर
  3. नीलुफ्फर रहमान, अनिंदिका बोरहा, मृगांका भट्टाचार्य 

दसवीं में जिलेवार पास प्रतिशत

  1. चिरांग- 88.68 फीसदी पास
  2. शिवसागर -88.40 फीसदी पास
  3. दीमा हसाओ- 88.12 फीसदी पास
  4. नलबाड़ी- 88.02 फीसदी पास

ये भी पढ़ें. Assam 10th Board Results 2023: हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित, 72.69 फीसदी पास, स्टूडेंट्स यहां करें चेक

तीन मार्च से एक अप्रैल के बीच हुई थी परीक्षा
असम बोर्ड की ओर से तीन मार्च से एक अप्रैल के बीच हाईस्कूल की परीक्षा हुई थी। इसमें चार लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इसमें तीन लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स पास हुए थे। इस बार दसवीं क्लास का रिजल्ट 72.69 प्रतिशत रहा जो भी पिछली बार के मुकाबले बेहतर रहा।

ये भी पढ़ें. WBBSE 10 Class Results 2023: लड़कियों ने मारी बाजी, 3.76 छात्राएं पास...लड़के पीछे

कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे
दसवीं क्लास में जो भी स्टूडेंट्स पास नहीं हुए हैं वह कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। कंपार्टमेेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ही उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा फीस भी देनी होगी।  

मिनिमम 30 फीसदी नंबर जरूरी
असम दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। असम कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में 30 फीसदी मार्क्स हासिल करने जरूरी होते हैं। इससे कम मार्क्स आने पर स्टूडेंट पास नहीं माना जाएगा। एसईबीए एचएसएलसी (10वीं) की परीक्षा 3 मार्च से 1 अप्रैल के बीच हुई थी. असम सरकार की ओर से दसवीं परीक्षा खत्म होने के दो माह के ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah