Assam 10th Board Results 2023 असम दसवीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपना परिणाम sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। असम 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही घोषित कर दिया गया है। हाईस्कूल में इस बार 72.69 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं और डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं। 10वीं क्लास 2023 रिजल्ट की घोषणा असम शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने ही की थी।
तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स पास
असम दसवीं बोर्ड क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार हाईस्कूल के एग्जाम में करबी 4 लाख 22 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जबकि बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार पास प्रतिशत काफी बेहतर है। वर्ष 2022 में कुल 54.49 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए थे। स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर आदि इनफॉरमेशन डालकर बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें. WBBSE 10 Class Results 2023: लड़कियों ने मारी बाजी, 3.76 छात्राएं पास...लड़के पीछे
कैसे देखें असम 10वीं बोर्ड रिजल्ट
ये भी पढ़ें. TN Board Class 10th Result 2023 Live: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित, 97.67 प्रतिशत पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट प्राइवेट बेबसाइट्स जैसे indiaresults.com, exametc.com, school16.com आदि वेबसाइट्स पर देख सकते हैं। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि वेबसाइट से डाउनलोड की हुई मार्कशीट प्रोविजनल होगी। ओरिजनल मार्क स्टूडेंट्स को स्कूल से ही जारी की जाएगी। स्कूल से ही 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
पास प्रतिशत के मामले में लड़के आगे
असम में पास प्रतिशत के मामले में इस बार लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ दिया है। इस बार कुल 74.71 फीसदी लड़के एग्जाम में पास हुए हैं, वहीं दूसरी ओर 70.96 फीसदी लड़कियों को सफलता मिली है। साल 2022 में 4 लाख 19 हजार 887 कैंडिडेट्स ने असम बोर्ड की 10वीं कक्षा का एग्जाम दिया था। इसमें 2,17,012 लड़कियां और 1,88,570 लड़के शामिल थे.