सार

TN Board Class 10th Result 2023 Live: तमिलनाडु बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

 

एजुकेशन डेस्क। तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम देख सकते हैं। इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 97.67 प्रतिशत स्टू़डेंट्स को सफलता मिली है। 

इस साल तमिलनाडु 10वीं की परीक्षा 6 से 20 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इस साल 3,986 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। जबकि 11वीं कक्षा की परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल के बीच हुई थी। प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए तमिलनाडु कक्षा 10, HSE और HSE प्लस वन मार्कशीट 2023 apply1.tndge.org पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें.  WB Board Class 10th Result 2023 : हाईस्कूल का परिणाम घोषित, 88.8% पास...स्टूडेंट्स यहां करें चेक

बोर्ड की वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट 

  • सबसे पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं। 
  • इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर जाकर क्लिक करें। 
  • कॉलम में पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट कर दें। 
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 
  • इसे डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

एसएमएस (SMS) से चेक करें परिणाम
तमिलनाडु 10वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है। छात्र अपना रोल नंबर मोबाइल में TNBOARD10 लिखकर उसे  09282232585 या 09282232585 पर भेज दें. कुछ ही देर में आपके रिजल्ट का मेसेज आ जाएगा।

ये भी पढ़ें. WB HS Result 2022 Toppers List: अदीशा देब शर्मा ने 12वीं में किया टॉप, इस बार लड़कों ने मारी बाजी

कुछ ऐसा रहा परिणाम 
इस बार सरकारी स्कूलों में कुल 87.45 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। इसी के साथ सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का पास प्रतिशत 92.24 फीसदी दर्ज किया गया। वहीं निजी स्कूलों की बात करें तो कुल 97.38 प्रतिशत स्टूडेंट्स को 10ीं क्लास में सफलता हासिल हुई है।

10वी में कुल 4,59,303 पास
तमिलनाडु बोर्ड के मुताबिक इस बार दसवीं क्लास में कुल 4,59,303 पास हुए हैं। वहीं, 4,55,017 लड़कियां ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस बार इंग्लिश विषय में 89 छात्रों ने पूरे 100 अंक प्राप्त किया है. जबकि मैथ्स में 2649 छात्रों को पूरे अंक मिले हैं। वहीं, साइंस में 3584 छात्रों को 100 मिला है। जबकि सोशल साइंस में 320 छात्रों ने 100 नंबर हासिल किए हैं। 

छात्राएं फिर निकलीं आगे
तमिलनाडु 10वीं कक्षा के परिणाम में इस बार लड़कियों आगे निकल गई हैं। इस कुल पास प्रतिशत में लड़कियां अधिक पास हुई हैं। इस साल 2023 में छात्राओं का कुल पास प्रतिशात 94.66 रहा हैं। वहीं अगर लड़कों की बात करें तो 88.16 फीसदी लड़के इस बार 10वीं की परीक्षा पास कर सके हैं।