BHU New Course: बीएचयू में नये सत्र से काशी अध्ययन में पीजी स्पेशलाइज्ड कोर्स, ये होगी खासियत

Published : Sep 05, 2023, 03:25 PM IST
banaras hindu university

सार

BHU New Course: नये शैक्षणिक सत्र से BHU में काशी अध्ययन में नया पोस्ट ग्रेजुएट स्पेशलाइज्ड कोर्स शुरू किया जा रहा है। कोर्स में प्राचीन शहर का इतिहास, त्यौहार, मेले, संस्कृति, धार्मिक महत्व, घाट, मंदिर समेत काशी के महत्व को बताया जाएगा।

करियर डेस्क: BHU New Course:  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अगले शैक्षणिक सत्र से 'काशी अध्ययन' में पोस्ट ग्रेजुएट स्पेशलाज्ड कोर्स शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोर्स में प्राचीन शहर का इतिहास, त्यौहार, मेले, संस्कृति, धार्मिक महत्व, रहने का तरीका, घाट, मंदिर, राजनीतिक और सामाजिक यात्रा और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में काशी का महत्व शामिल होगा।

छह नए कोर्स शुरू होंगे

सामाजिक विज्ञान संकाय के पूर्व डीन प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा के अनुसार, 'बीएचयू की अकादमिक परिषद ने हाल ही में आयोजित अपनी बैठक में छह नए कोर्स पारित किए, जिनमें 'काशी अध्ययन' भी शामिल है। ये इतिहास विभाग के स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रम हैं।' उनके अनुसार, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के प्रति प्रेम की प्रेरणा है जिसने बीएचयू में पीजी कोर्स का आकार ले लिया है।

नये कोर्स में क्या

सामाजिक विज्ञान संकाय के पूर्व डीन प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा ने कोर्स तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अकादमिक परिषद द्वारा अनुमोदित अन्य नए पाठ्यक्रमों में मालवीय अध्ययन, डायस्पोरा और वैश्विक अध्ययन, विज्ञान और विज्ञान नीति का इतिहास, एशियाई अध्ययन और अभिलेखीय अध्ययन और प्रबंधन शामिल हैं।

कोर्स में छात्र काशी के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे

वैश्विक स्तर पर इसके बढ़ते महत्व और इसके परिवर्तन के कारण विशेष रूप से विदेशों में लोग काशी के बारे में जानना चाहते हैं। इतिहास विभाग के तहत काशी अध्ययन पर एक पूर्ण पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। पाठ्यक्रम में छात्र काशी के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे। कोर्स का चयन करने वाले छात्रों के लिए विषय के रूप में इतिहास और स्पेशलाइज्ड कोर्स के रूप में 'काशी अध्ययन' होगा।

ये भी पढ़ें

22 साल की उम्र में बने IIT प्रोफेसर, आज हैं बेरोजगार, कहां हैं तथागत ?

इस महिला ने IPS जॉब ठुकरा कर IRTS को चुना, आज हैं रेलवे बोर्ड की चीफ

National Teacher Award 2023: इन 75 शिक्षकों को आज मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, क्यों दिया जाता है यह अवार्ड

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UPSC Interview GK 2025: रविवार को छुट्टी क्यों मिलती है?
जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल