Akanksha Chamola Education: बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला सुर्खियों में हैं। जानिए वह कितनी पढ़ी-लिखी हैं, उनका करियर, गढ़वाली बैकग्राउंड, गौरव से पहली मुलाकात, शादी और बच्चा नहीं चाहने की पूरी कहानी।
बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना की जीत के बाद उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला भी सुर्खियों में आ गई हैं। फैंस आकांक्षा चमोला के बारे में जानना चाहते हैं कि वह कौन हैं, क्या करती हैं और कितनी पढ़ी-लिखी हैं। ऐसे में यहां पढ़ें गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला से जुड़ी पूरी डिटेल।
26
कौन हैं बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला?
आकांक्षा चमोला टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा समय से एक्टिव हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पॉपुलर शो ‘स्वरागिनी’ से की थी। इसके बाद वह ‘भूतू’, ‘Can You See Me?’, और हाल ही में आए शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में नजर आईं। इसके अलावा आकांक्षा वेबशोज में भी काम कर चुकी हैं।
36
आकांक्षा चमोला कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
आकांक्षा सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी काफी आगे रही हैं। वह मुंबई की रहने वाली हैं और उन्होंने कॉमर्स में पोस्टग्रेजुएशन (PG) पूरा किया है। यानी टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले आकांक्षा अच्छी-खासी पढ़ाई कर चुकी थीं और उनका एजुकेशन बैकग्राउंड बेहद मजबूत है।
46
गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की कैसे हुई मुलाकात
दोनों की पहली मुलाकात एक ऑडिशन में हुई थी। गौरव को पहली नजर में ही आकांक्षा अच्छी लगने लगीं लेकिन आकांक्षा उस समय नहीं जानती थीं कि गौरव पहले से टीवी के फेमस एक्टर हैं। मजाक में गौरव ने खुद को ‘न्यूकमर’ बताया और बाद में गूगल पर अपना नाम सर्च करवाकर राज खोल दिया। यहीं से दोनों की दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई। आकांक्षा चमोला मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी हैं, लेकिन आकांक्षा ने बिग बॉस लाइव फीड में बताया था कि वह गढ़वाली हैं और उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड से है।
56
गौरव खन्ना और आकांक्षा चामोला के बीच 10 साल का एज गैप
गौरव 1981 में जन्मे, जबकि आकांक्षा का जन्म 1991 में हुआ। यानी दोनों के बीच 10 साल का अंतर है, लेकिन यह कभी भी उनकी रिलेशनशिप में समस्या नहीं बना। आकांक्षा का कहना है कि वह हमेशा से मैच्योर लोगों से बेहतर कनेक्ट होती रही हैं और गौरव की समझदारी उन्हें शुरुआत से पसंद आई।
66
आखिर बच्चा क्यों नहीं चाहतीं गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चामोला
दोनों ने 24 नवंबर 2016 को शादी की। शादी कानपुर में हुई, जहां गौरव का पैतृक घर है और तीन दिन तक रस्में चलीं। बिग बॉस 19 में गौरव ने खुलासा किया कि आकांक्षा ने फिलहाल बच्चे न होने का फैसला लिया है। गौरव ने कहा कि यह उनका लव मैरिज है, इसलिए वह पत्नी का फैसला समझते और उसका सम्मान करते हैं। काम और जिम्मेदारियों के बीच वे किसी और के भरोसे बच्चे नहीं छोड़ना चाहते।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi