
करियर डेस्क : बिहार में 12वीं के रिजल्ट के बाद अब 10वीं के 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2023) का इंतजार है। ताजा जानकारी के मुताबिक, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 31 मार्च से पहले इंटरमीडिएट की तरह ही दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड की तरफ से बतयाा गया है कि मार्च के आखिरी सप्ताह में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम आ सकता है। इस एग्जाम में शामिल सभी स्टूडेंट्स रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट पर ये डिटेल्स चेक करें
छात्र का नाम
पिता का नाम
स्कूल का नाम
रोल कोड
रोल नंबर
रजिस्ट्रेशन नंबर
पासिंग मार्क्स
थ्योरी और प्रैक्टिकल का नंबर
कुल नंबर
रिजल्ट स्टेटस और डिवीजन
16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं
बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड ने फरवरी में 10वीं की परीक्षा आयोजित किया था। इसमें 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे। परीक्षा 14 फरवरी, 2023 से 22 फरवरी, 2023 तक चली थी। 12वीं का रिजल्ट आने के बाद से ही मैट्रिक स्टूडेंट्स भी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस तरह चेक करें
सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना नाम, रोल नंबर और जन्मतिथि भरें और सबमिट करें.
आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.
रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास रख लें.
इसे भी पढ़ें
12th साइंस में 94.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बना ऑटो ड्राइवर का बेटा, 8 से 10 घंटे करता था पढ़ाई
आटा चक्की चलाने वाले की बेटी बनी बिहार की टॉपर, 12वीं कॉमर्स में 2nd रैंक