बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 : इस दिन खत्म होगा 16 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार, यहां चेक करें हर लेटेस्ट अपडेट्स

Published : Mar 25, 2023, 11:14 AM IST
Bihar Board 10th Result 2023

सार

इस बार बिहार बोर्ड ने फरवरी में 10वीं की परीक्षा आयोजित किया था। इसमें 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे। परीक्षा 14 फरवरी, 2023 से 22 फरवरी, 2023 तक चली थी। 12वीं का रिजल्ट के बाद से मैट्रिक स्टूडेंट्स को भी रिजल्ट का इंतजार है।

करियर डेस्क : बिहार में 12वीं के रिजल्ट के बाद अब 10वीं के 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2023) का इंतजार है। ताजा जानकारी के मुताबिक, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 31 मार्च से पहले इंटरमीडिएट की तरह ही दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड की तरफ से बतयाा गया है कि मार्च के आखिरी सप्ताह में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम आ सकता है। इस एग्जाम में शामिल सभी स्टूडेंट्स रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट पर ये डिटेल्स चेक करें

छात्र का नाम

पिता का नाम

स्कूल का नाम

रोल कोड

रोल नंबर

रजिस्ट्रेशन नंबर

पासिंग मार्क्स

थ्योरी और प्रैक्टिकल का नंबर

कुल नंबर

रिजल्ट स्टेटस और डिवीजन

16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं

बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड ने फरवरी में 10वीं की परीक्षा आयोजित किया था। इसमें 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे। परीक्षा 14 फरवरी, 2023 से 22 फरवरी, 2023 तक चली थी। 12वीं का रिजल्ट आने के बाद से ही मैट्रिक स्टूडेंट्स भी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस तरह चेक करें

सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

अपना नाम, रोल नंबर और जन्मतिथि भरें और सबमिट करें.

आपकी स्क्रीन पर रिजल्‍ट आ जाएगा.

रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास रख लें.

इसे भी पढ़ें

12th साइंस में 94.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बना ऑटो ड्राइवर का बेटा, 8 से 10 घंटे करता था पढ़ाई

 

आटा चक्की चलाने वाले की बेटी बनी बिहार की टॉपर, 12वीं कॉमर्स में 2nd रैंक

 

PREV

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका
UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?