Teachers की 7,471 वैकेंसी : इन डेट्स पर होगा Exam, यहां देखें फुल शेड्यूल

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 7,471 टीजीटी पदों पर भर्ती की जाएगी। रिटेन एग्जाम के बाद सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया और एक्सपीरिएंस को भी देखा जाएगा। इसके बाद फाइनल सेलेक्शन होगा। उम्मीदवारों को सैलरी स्केल 9,300-34,800 होगी।

करियर डेस्क : हरियाणा में टीचर बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने टीचर्स के 7,471 पदों की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल (HSSC TGT Exam Date 2023 Released) जारी कर दिया है। आयोग की तरफ से बताया गया है कि इन पदों को भरने के लिए रिटेन एग्जाम कब से होंगे। अगर आप भी TGT के इन पदों पर आवेदन किए हैं तो हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।

HSSC TGT Exam Dates

Latest Videos

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर OMR बेस्ड एग्जाम के जरिए भर्ती की जाएगी। ये सभी पद एलिमेंट्री एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए हैं। आयोग की नोटिस के मुताबिक, टीचर्स की परीक्षा 22 अप्रैल से 7 मई, 2023 तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे।

कितने पद भरे जाएंगे

आयोग की तरफ से जारी नोटिस में लिखा है कि एग्जामिनेशन का ये पूरा शेड्यूल टेंटेटिव है। इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव कारणों से बदलाव हो सकता है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप सी के कुल 7,471 टीजीटी पद भरे जाएंगे। फाइनल सेलेक्शन के बाद उम्मीदवार को पे स्केल 9,300-34,800 सैलरी दी जाएगी।

हरियाणा टीजीटी सेलेक्शन प्रॉसेस

टीजीटी के पद लिखित परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे। रिटेन पास करने वाले उम्मीदवारों का सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया और एक्सपीरिएंस भी देखा जाएगा। एक्सपीरियंस पर 95 प्रतिशत मार्क्स मिलेंगे, वहीं, सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया पर 5% मार्क्स उम्मीदवारों को मिलेगा।

हरियाणा टीजीटी एग्जाम पैटर्न

हरियाणा टीजीटी एग्जाम पैटर्न की बात करें तो पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा। सभी प्रश्न करना अनिवार्य होगा। यह परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर सीट्स पर आयोजित होगी। एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

हेल्थकेयर से लेकर बैंकिंग तक...AI देगा ढेरों जॉब्स, भारत में 45,000 वैकेंसी, फ्रेशर्स की सैलरी 14 लाख !

 

भारत में 50 हजार जॉब्स देगी iPhone बनाने वाली Foxconn, बेंगलुरु में बनेगा 8,000 करोड़ का नया प्लांट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Benjamin Netanyahu Health: जंग के बीच क्यों बदल गया इजराइल का प्रधानमंत्री, नेतन्याहू को क्या हुआ?
Bihar BPSC Students Protest : कड़कड़ाती ठंड में पानी की बौछार, लाठीचार्ज और फिर एक और बड़ा एक्शन
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
Himachal Snowfall: हिमाचल में हर तरफ बर्फ की चादर,जन्नत का होगा अहसास #Shorts
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जमीं पर उतरे तारें! महाकुंभ का टॉप व्यू देख खुली रह जाएंगी आंखें