सार

फॉक्सकॉन का नया प्लांट बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थापित होगा। हाई लेवल कमेटी की तरफ से 75,394 करोड़ रुपए के प्रोपोजल को मंजूरी दी गई है। उम्मीद है कि नए प्रोजेक्ट से 77,606 नई नौकरियां पैदा होंगी।

टेक डेस्क : दुनियाभर में टेक सेक्टर में छंटनी के बीच भारत में नौकरियों की बहार आने वाली है। कर्नाटक सरकार ने 8,000 करोड़ के निवेश से बन रहे iPhone मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को हरी झंडी दिखा दी है। इस फैसले के बाद आईफोन बनाने वाले सबसे बड़े कॉन्ट्रेक्ट मैन्यूफैक्चरर Foxconn अब बेंगलुरु में अपना प्लांट स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) की अगुवाई में स्टेट हाई लेवल क्लियरेंस कमेटी ने होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn) के मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को क्लियरेंस दे दी है। सरकार को उम्मीद है कि इस प्लांट से करीब 50,000 नौकरियां मिलेंगी।

300 एकड़ में बनेगा प्लांट

फॉक्सकॉन का नया प्लांट बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बन रहा है। यह प्लांट इंडिया में कंपनी का सबसे बड़ा प्लांट होगा, जिसे 300 एकड़ में बनाया जाएगा। आने वाले 10 सालों में इस प्लांट से 1 लाख नौकरियां पैदा होंगी। फॉक्सकॉन चेयरमैन यंग लियू की लीडरशिप में एक हाई लेवल डेलिगेशन बेंगलुरु आया था। राज्य सरकार और कंपनी के बीच एक एमओयू भी हुआ है। हालांकि इस करार में यह पता नहीं चल पाया है कि कितना इनवेस्टमेंट होगा और कितनी नई नौकरियां पैदा होंगी।

ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की अहम भूमिका

बता दें कि भारत में फॉक्सकॉन मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसका कारण यह है कि देश की घरेलू स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन की जबरदस्त डिमांड है। देश में आईफोन का इंटरनेशनल मार्केट में एक्सपोर्ट होता है। चीन के बाद भारत भी ग्लोबल सप्लाई चेन में मजबूत भूमिका निभाता है। वर्तमान की बात करें तो मिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फॉक्सकॉन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। अब बेंगलुरु भी इसमें शामिल हो गया है।

इसे भी पढ़ें

Meta के बाद अब Amazon में छंटनी: 9 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान, टेक उद्योग में भयानक मंदी, दिग्गज कंपनियों में जा रही नौकरियां

 

Iphone बनाने वाली कंपनी Foxconn अब भारत में बनाएगी ये गैजेट, 1655 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के साथ तेलंगाना में होगा प्रोडक्शन